11 अप्रैल को भारत में आ रहा iQOO का 7300mAh की पावरहाउस बैटरी वाला फोन, जानिए क्या कुछ होगा खास
iQOO ने भारत में iQOO Z10 की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है।
इसी के साथ कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस की बैटरी क्षमता का भी खुलासा कर दिया है।
ब्रांड का दावा है कि यह भारत में किसी भी स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।
iQOO ने भारत में iQOO Z10 की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। विवो के इस सब-ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए नए Z-सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। इसी के साथ कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस की बैटरी क्षमता का भी खुलासा कर दिया है। iQOO Z10 पिछले साल के iQOO Z9 5G के सीधे उत्तराधिकारी के तौर पर आएगा, जो पिछले साल मार्च में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5G SoC के साथ लॉन्च हुआ था। पिछला फोन 50MP डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5000mAh बैटरी के साथ आया था।
iQOO Z10 की इंडिया लॉन्च डेट
iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। आईकू और कंपनी के भारत के CEO निपुण मार्या ने अपने X हैंडल्स के जरिए इस नए फोन की लॉन्च डेट को टीज़ किया है। इसके अलावा यह भी पुष्टि हो गई है की यह डिवाइस एक 7300mAh की विशाल बैटरी के साथ आएगा और ब्रांड का दावा है कि यह भारत में किसी भी स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।
Power like never before! ⚡ The #iQOOZ10 is bringing India’s Biggest Battery Ever*, redefining endurance and performance.
— iQOO India (@IqooInd) March 21, 2025
Mark your calendars—#iQOOZ10 is unveiling on 11th April! 🔋
*iQOO Z10 is the first smartphone in India offering 7300 mAh Battery Backup as of 9th April… pic.twitter.com/d9dzjLKRKN
यह भी पढ़ें: साउथ की 7 बेस्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्में, लास्ट वाली तो पहली फुरसत में देखें
इसी बीच, आधिकारिक टीज़र में iQOO Z10 के रियर डिजाइन का भी खुलासा हुआ। इसे एक व्हाइट फिनिश में एक सरक्युलर-शेप के कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया है। कैमरा मॉड्यूल पर डुअल सेंसर्स और OIS सपोर्ट है।
उम्मीद है कि आईकू अपने iQOO Z10 को अगले महीने चीन में iQOO Z10 Turbo स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करेगा। बेस iQOO Z10 मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर और 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ एक OLED डिस्प्ले के साथ आने की जानकारी मिली है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित ओरिजिन ओएस 5 पर चल सकता है। इसके अलावा इस अपकमिंग फोन को लेकर अब तक कोई और डिटेल सामने नहीं आई है। नई जानकारी आने से पहले आइए पिछले फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डाल लेते हैं।
iQOO Z9 5G की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z9 5G भारत में मार्च 2024 में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। इसमें एक 6.67-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है और यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5G चिपसेट पर चलता है। इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 2MP सेंसर के साथ आता है। वहीं फ्रन्ट पर इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह फोन IP54 रेटेड भी है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 अचानक हुआ बेहद सस्ता, मिड-रेंज के दाम में घर ले जाएं तगड़ा प्रीमियम फोन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile