हाल ही में यह ख़बर आई थी कि iQOO को भारत में एक सेपरेट ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है कम्पनी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है कि ब्रांड को अब विवो के सब-ब्रांड के तौर पर नहीं देखा जाएगा। इसके अलावा, अब डिजिट को प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक कम्पनी जल्द ही भारत में अपना पहला 5G इनेबल फोन लॉन्च कर सकती है जो हाई परफॉरमेंस कैपबिलिटीज़ ऑफर करेगा।
अभी डिवाइस से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आने वाले दिनों में हमें देश के पहले 5G फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स मिलने की सम्भावना है। अगर चीन में iQOO के इतिहास को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि upcoming फोन एक हाई-एंड डिवाइस होगा जो परफॉरमेंस पर फोकस होगा और गेमिंग के लिए डिवाइस में कुछ ख़ास फीचर्स और हार्डवेयर को शामिल किया जाएगा।
हमने सब-ब्रांड्स को पिछले कुछ समय में बड़े पैमाने पर देखा है। हमने Xiaomi के POCO सब-ब्रांड को देखा है। और इसके अलावा हमने Xiaomi के साथ Redmi और POCO को भी एक अलग ब्रांड के तौर पर देखा है। इसके अलावा हमने Oppo से Realme को भी अलग देखा है। हालांकि Huawei ने Honor को भी अपने से अलग कर दिया है।
अब Honor भी एक अलग ब्रांड के तौर पर ही बाजार में नजर आता है लेकिन अभी भी इन्हें पूरी तरह से अलग नहीं कहा जा सकता है। लेकिन जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि डिजिट को मिली जानकारी के अनुसार iQOO, Vivo के अलावा ही अपने आगे के भविष्य को तय करने वाला है। इसका मतलब है कि iQOO एक सेपरेट ब्रांड के तौर पर ही भारत और दुनिया के अन्य देशों में नजर आने वाला है। हमने इसकी आधिकारिक वेबसाइट को भी देखा है। हालाँकि अभी तक इस वेबसाइट पर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन यहाँ iQOO ‘Coming Soon’ जरुर आ रहा है। आज इस वेबसाइट को यहाँ देख सकते हैं।