iQOO Neo 10R Launch: प्राइस के साथ साथ देखें फीचर और अन्य लीक
![iQOO Neo 10R Launch: प्राइस के साथ साथ देखें फीचर और अन्य लीक iQOO Neo 10R Launch: प्राइस के साथ साथ देखें फीचर और अन्य लीक](https://static.digit.in/iQOO-Neo-10R.png)
iQOO Neo 10R के लॉन्च को लेकर इंटरनेट पर एक बार फिर से जानकारी सामने आई है।
आज हम आपको iQOO के इस फोन के प्राइस से लेकर इसके फीचर और अन्य लीक आदि के बारे में बताएंगे।
iQOO Neo 10R को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक 6400mAh की बैटरी हो सकती है।
iQOO की ओर से अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सफल लॉन्चिंग के बाद, अब कंपनी भारत में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। चीनी ब्रांड ने पहले ही भारत में iQOO Neo 10R को टीज़ करना शुरू कर दिया है, जिसे भारत में ₹30,000 से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, iQOO Neo 10 के भारत में लॉन्च को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है, जबकि यह पहले से ही चीन में उपलब्ध है।
हमने देखा है कि कंपनी हमेशा R वेरिएंट को लाइनअप में कम कीमत पर लॉन्च करती है, इसलिए iQOO Neo 10R से भी यही उम्मीद की जा सकती है। यह भारत में कब लॉन्च होगा? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले महीने ही लॉन्च किया जा सकता है।
फिलहाल, iQOO ने केवल इसके डिज़ाइन को टीज़ किया है, और इसके बैक पैनल का पैटर्न iQOO Neo 10 से काफी मिलता-जुलता नजर या रहा है। दोनों स्मार्टफोन्स में डुअल-टोन बैक पैनल है, लेकिन R वेरिएंट ब्लू और व्हाइट कलर में आएगा और इसमें iQOO 13 की तरह एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा।
हालांकि, iQOO इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी शेयर करने में अभी समय ले रहा है, लेकिन लीक और अफवाहें इस फोन को लेकर निरंतर आ रही हैं। आइए इन्हीं के आधार पर जानते हैं कि iQOO के इस लेटेस्ट फोन में क्या मिल सकता है।
iQOO Neo 10R संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के अनुसार, iQOO Neo 10R में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज से लैस किया जाने वाला है।
फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
अंत में, iQOO Neo 10R में 6400mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है, जो 80-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। अभी तक के लिए iQOO Neo 10R को लेकर इतना ही नहीं सामने आया है। अगर आप इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो अधिक अपडेट के लिए डिजिट के साथ जुड़े रहें!
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 VS iPhone 16: दोनों के बीच प्राइस, कैमरा परफॉरमेंस और अन्य का कंपैरिजन
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile