iQOO ने पिछले साल दिसंबर में iQOO 11 सीरीज को लॉन्च किया था। iQOO 11 ने दुनिया के सबसे फास्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च होकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। अब कंपनी अगली जनरेशन iQOO 12 Series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी आधिकारिक टीज़र्स के जरिए धीरे-धीरे अपकमिंग डिवाइसेज़ के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर रही है।
अब, कंपनी ने आइकू 12 का एक नया टीज़र रिलीज़ किया है जिससे यह खुलासा हुआ है कि यह डिवाइस हाई-एंड 1.5K 144Hz LTPO eSports डिस्प्ले के साथ आएगा जिसे एक बेहतर मेनस्ट्रीम गेमिंग अनुभव के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Attractive Phones Under 20000: Performance और Style के लिए फेमस हैं ये iQOO Phones, देखें लिस्ट
साथ ही आइकू 12 की डिस्प्ले 3000 निट्स पर iQOO डिवाइसेज़ में देखी गई अब तक की सबसे हाई पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी, जिससे अधिक रोशनी वाली जगहों पर भी स्क्रीन अच्छी तरह नजर आएगी।
आइकू 12 सीरीज में क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 शामिल होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है जो TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना है। कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज के स्टैंडर्ड और प्रो दोनों वर्जन के कैमरा सैम्पल्स को लेकर भी जानकारी दी थी और साथ ही इसकी आकर्षक कैमरा क्षमता का प्रदर्शन किया था।
यह अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज संभावित तौर पर अडवांस ऑडियो तकनीक, चार ज़ोन वाला हीट डिसिपेशन सिस्टम, एंड्रॉइड 14 पर आधारित Origin OS 4 और वॉटर/डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग से लैस होगा।
यह भी पढ़ें: Jio Diwali Offer: 365 नहीं अब मिलेगी 388 दिन की वैलिडीटी, अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, Affordable है प्राइस
आइकू 12 मॉडल 5000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है, जबकि प्रो मॉडल में 5100mAh बैटरी यूनिट दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलने की उम्मीद है।