iQOO Neo 9 lineup में 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है।
iQOO Neo 9 मॉडल को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 9 Gen 2 प्रोसेसर होगा।
iQOO Neo 9 Pro Model में Dimensity 9300 प्रोसेसर हो सकता है।
iQOO ने चीन में अपने iQOO 12 Series को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। अब ऐसा सामने आ रहा है कि अगले महीने चीन में iQOO की ओर से iQOO Neo 9 Series को लॉन्च किया जा सकता है। अब iQOO Neo 9 Series की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।
जानकारी के लिए बता देते हैं कि अभी ऐसा सामने आ रहा था कि दोनों ही फोन्स में 6.78-इंच की OLED पंच-होल फ्लैट डिजाइन डिस्प्ले मिल सकती है। हालांकि पिछले हफ्ते इसी टिप्स्टर की ओर से iQOO Neo 9 Series का फ्रन्ट और बैक डिजाइन की एक इमेज सामने आई है।
जानकारी मिल रही है कि iQOO Neo 9 Series में एक 50MP का Sony IMX9820 प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS के साथ आएगा। हालांकि अभी तक Auxiliary Camera को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
iQOO 12 Series की ही तरह iQOO Neo 9 Series में भी OriginOS 4 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट होने वाला है। इसके अलावा इस सीरीज में एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है।
आगामी iQOO Neo 9 Series कंपनी की iQOO Neo 8 Series की ही पीढ़ी के नए फोन्स के तौर पर लॉन्च होगी। iQOO Neo 8 की चर्चा करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा Pro Model में एक Dimensity 9200 प्रोसेसर है।
अब अगर नए लीक पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि iQOO Neo 9 में snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर हो सकता है, इसके अलावा Pro मॉडल में Dimensity 9300 प्रोसेसर होने वाला है।