iQOO Neo 9 Series को लेकर हुए बड़े बड़े खुलासे, इंटरनेट पर सामने आई बड़ी जानकारी

Updated on 28-Nov-2023
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 9 lineup में 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है।

iQOO Neo 9 मॉडल को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 9 Gen 2 प्रोसेसर होगा।

iQOO Neo 9 Pro Model में Dimensity 9300 प्रोसेसर हो सकता है।

iQOO ने चीन में अपने iQOO 12 Series को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। अब ऐसा सामने आ रहा है कि अगले महीने चीन में iQOO की ओर से iQOO Neo 9 Series को लॉन्च किया जा सकता है। अब iQOO Neo 9 Series की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।

जानकारी के लिए बता देते हैं कि अभी ऐसा सामने आ रहा था कि दोनों ही फोन्स में 6.78-इंच की OLED पंच-होल फ्लैट डिजाइन डिस्प्ले मिल सकती है। हालांकि पिछले हफ्ते इसी टिप्स्टर की ओर से iQOO Neo 9 Series का फ्रन्ट और बैक डिजाइन की एक इमेज सामने आई है।


यह भी पढ़ें; Infinix Smart 8 HD की लॉन्च डेट कन्फर्म! डिजाइन, डिस्प्ले का भी हुआ खुलासा, जानें इस बार क्या होगा नया

जानकारी मिल रही है कि iQOO Neo 9 Series में एक 50MP का Sony IMX9820 प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS के साथ आएगा। हालांकि अभी तक Auxiliary Camera को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

iQOO 12 Series की ही तरह iQOO Neo 9 Series में भी OriginOS 4 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट होने वाला है। इसके अलावा इस सीरीज में एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है।

आगामी iQOO Neo 9 Series कंपनी की iQOO Neo 8 Series की ही पीढ़ी के नए फोन्स के तौर पर लॉन्च होगी। iQOO Neo 8 की चर्चा करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा Pro Model में एक Dimensity 9200 प्रोसेसर है।


यह भी पढ़ें; Redmi K70 Series: 29 नवंबर को धमाकेदार एंट्री मारेंगे Redmi के तीन नए फोन, देखें डिटेल्स

अब अगर नए लीक पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि iQOO Neo 9 में snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर हो सकता है, इसके अलावा Pro मॉडल में Dimensity 9300 प्रोसेसर होने वाला है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :