iQOO Neo 9 Series की Launching जल्द, जानिए क्या क्या होने वाला है इस Upcoming Phone में?

Updated on 17-Oct-2023

ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि iQOO की ओर से इसकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज यानि iQOO 12 और iQOO 12 Pro को नवंबर की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जाने वाला है।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि iQOO 12 मॉडल को इंडिया के बाजार में भी इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अब iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यह दोनों ही आगामी स्मार्टफोन IMEI Database पर देखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 5 VS Oppo Find N3 Flip: दो फ्लिप फोन्स की कीमत और स्पेक्स का कंपैरिजन

अगर हम IMEI Database की मानें तो iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन्स को मॉडल नंबर V2238A और V2339A के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, यह जानकारी Gizmochina की ओर से सामने आ रही है।

Credit: GSMChina

इस डाटाबेस को GSMChina पर देखा गया है। आगामी Neo 9 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा iQOO Neo 9 Pro में Dimensity 9300 प्रोसेसर होने वाला है।

अगर इन्हें तुलना करके देखा जाए तो आपको बता देते है कि iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro को चीन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 और Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था।

अगर iQOO Neo 9 Series की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इस फोन में 16GB तक की रैम हो सकती है, उसके अलावा फोन में 512GB तक की स्टॉरिज भी मिल सकती है। आगामी iQOO Neo 9 Series को लेकर कहा जा रहा है कि यह Android 14 के साथ OriginOS 4 पर चीन में लॉन्च किए जा सकते है।

यह भी पढ़ें: 6,499 रुपये में इस धाकड़ स्मार्टफोन की हुई launching, Redmi A2 से हो रही आमने सामने की टक्कर

ऐसा भी कहा जा रहा है कि iQOO Neo 9 सीरीज को अगले साल के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह आपको बता देते है कि यह लॉन्च टाइमलाइन चीन के बाजार को लेकर सामने आई है।

Credit: GSMChina

अगर iQOO 12 की बात की जाए तो इस फोन को इंडिया के बाजार में November या December महीने में लॉन्च किया जा सकता है, इस फोन में एक 50MP का OmniVision OV50H camera, 50 MP का Samsung Isocell JN1 अल्ट्रावाइड लेंस होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी होने वाला है। इस कैमरा में 3x Optical Zoom और OIS सपोर्ट होने वाला है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :