iQOO Neo 8 Pro इस बेंचमार्किंग वेबसाइट पर आया नजर, लॉन्च से पहले मिली इन स्पेक्स की जानकारी

Updated on 21-Apr-2023
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 8 Pro मीडियाटेक चिपसेट से लैस होगा

AnTuTu लिस्टिंग पर डिवाइस को V2302A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है

अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा

iQOO Neo 8 Pro को जल्द ही चीन और दूसरे बाजारों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इससे पहले स्मार्टफोन को V2302A मॉडल नंबर के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर देखा गया है। लिस्टिंग से iQOO Neo 8 Pro के चिपसेट और स्टॉरिज जैसे खास स्पेक्स का भी पता चला है। 

iQOO Neo 8 Pro मीडियाटेक चिपसेट से लैस होगा जिसे 512GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन के कुछ स्पेक्स पहले भी लीक हुए हैं लेकिन कंपनी ने अभी फोन की कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। 

AnTuTu पर नजर आया iQOO Neo 8 Pro

https://twitter.com/yabhishekhd/status/1648537153377296384?ref_src=twsrc%5Etfw

AnTuTu लिस्टिंग पर डिवाइस को V2302A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और बेंचमार्किंग वेबसाइट पर डिवाइस को 13,68,597 पॉइंट्स मिले हैं। फोन को अगले महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी इसकी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। 

iQOO Neo 8 Pro में मिल सकते हैं ये स्पेक्स

iQOO Neo 8 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा। 

जहां तक कैमरा की बात है, डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। यह 1/1.5 इंच के कैमरा सेन्सर के साथ आ सकता है। दूसरे सेन्सर्स में अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे, लेकिन अभी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। 

डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन में प्री-इंस्टाल्ड एंड्रॉइड 13 मिल सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :