iQOO चीन में अपनी मिड-रेंज iQOO Neo 8 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। iQOO Neo 8 series में स्टैन्डर्ड iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro फोंस आएंगे। कंपनी अपना पहला टैबलेट iQOO Pad भी चीनी बाजार में पेश करना चाह रही है। iQOO Neo 8 Pro को गूगल सपोर्टेड डिवाइसेज लिस्ट में देखा गया है जबकि iQOO Pad के रेंडर्स आधिकारिक रिलीज से पहले ऑनलाइन देखे गए हैं। तीनोनस फोंस के लॉन्च की तारीख भी लीक हुई है।
एक चीनी टिप्सटर के मुताबिक, iQOO Neo 8 series और iQOO Pad को 23 मई को चीन में पेश किया जाएगा।
टिप्स्टर ने डिवाइसेज के प्रमोशनल पोस्टर्स साझा किए थे जिसके बॉटम में लॉन्च टाइमलाइन को हाइलाइट किया गया था।
प्रमोशनल पोस्टर से डिवाइसेज के डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। iQOO Pad की रेंडर इमेज वेबो पर भी लीक हुई है।
लीक हुई रेंडर इमेज के मुताबिक, iQOO Pad में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और बॉटम में मैग्नेटिक पिन को रखा जाएगा जिसका मतलब है कि iQOO टैबलेट के साथ एक कंपेटिबल फोलियो केस ऑफर करेगा। टैबलेट के फ्रन्ट पर मिनमल बेज़ेल्स मिलेंगे और डिवाइस के टॉप पर पॉवर बटन को रखा जाएगा।
इसके अलावा, iQOO Neo 8 Pro को गूगल सपोर्टेड डिवाइसेज लिस्ट पर देखा गया है जिससे इसके मोनिकर की पुष्टि होती है और डिवाइस के ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि होती है। डिवाइस को PD2302 और V2302A मॉडल नंबर दिए गए हैं।