iQOO Neo 7 भारत में फरवरी में एक मिड-रेंज पेशकश के तौर पर लॉन्च हुआ था। हैंडसेट को इसके हार्डवेयर के लिए काफी अच्छे रिव्यूज़ भी मिले। अब ऐसा लगता है कि ब्रांड एक नए Neo सीरीज फोन को पेश करने की तैयारी कर रहा है। iQOO India के CEO Nipun Marya ने अपने एक गुप्त ट्वीट के जरिए भारत में नया iQOO फोन आने का संकेत दिया है। टिप्सटर Mukul Sharma का दावा है कि जिस हैंडसेट की यहाँ बात हो रही है वह iQOO Neo 7 Pro है, और Nipun द्वारा साझा की गई इमेज का बैकग्राउन्ड “Neo 7 Pro” जैसा प्रतीत हो रहा है।
https://twitter.com/nipunmarya/status/1660872936352251907?ref_src=twsrc%5Etfw
मुकुल ने बताया है कि iQOO Neo 7 Pro को भारत में इस महीने के आखिर में या जून की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अफसोस की बात यह है कि अभी तक हार्डवेयर को लेकर अन्य डिटेल्स साझा नहीं की गई हैं। ‘Pro’ मोनिकर को देखते हुए हम अनुमान लगा सकते हैं कि iQOO Neo 7 Pro को Neo 7 से ऊपर रखा जाएगा।
iQOO Neo 7 एक 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1500 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 से लैस है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है। iQOO Neo 7 एंड्रॉइड 13-आधारित ओरिजिन ओएस कस्टम स्किन पर काम करता है।
Neo 7 को 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के बैक पर 64MP OIS, 2MP डेप्थ कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। सामने की तरफ 16MP सेल्फी सेंसर शामिल है। डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS/GLONASS, USB Type-C और NFC शामिल है।