लाजवाब फीचर्स लेकर बहुत जल्द भारत आ रहा iQOO Neo 7 Pro, जून में लॉन्च होने के आसार

लाजवाब फीचर्स लेकर बहुत जल्द भारत आ रहा iQOO Neo 7 Pro, जून में लॉन्च होने के आसार
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 7 Pro कथित तौर पर जून के आखिर में भारत में पेश किया जाएगा

देश में नए iQOO स्मार्टफोन की कीमत Rs 40000 के अंदर रखे जाने की उम्मीद है

यह नया 5G फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 पर एक बड़ा अपग्रेड होगा

एक पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रांड iQOO जिसे परफॉरमेंस फोंस की सीरीज के लिए जाना जाता है, यह कथित तौर पर भारत में अगले महीने यानि जून के आखिर में नए iQOO Neo 7 Pro को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को iQOO Neo 7 से ऊपर रखा जाएगा जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। 

iQOO Neo 7 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO Neo 7 Pro

नया अपग्रेडेड Neo 7 Pro एक 6.78 इंच की FHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के अंदर आखिरी जनरेशन स्नैपड्रैगन 8+ 1 चिपसेट मिल सकता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। 

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित स्किन पर चलने की उम्मीद है और इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ऑप्टिक्स कि बात करें तो हैंडसेट में 50MP प्राइमरी शूटर के साथ OIS और अन्य मोड्स का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कैमरा की बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। 

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ, 2G, 3G, 4G, 5G और लेटेस्ट वाई-फाई स्टैंडर्ड्स शामिल हो सकते हैं। 

iQOO Neo 7 Pro की भारतीय अनुमानित कीमत 

iQOO Neo 7 Pro

अपकमिंग iQOO स्मार्टफोन ढेर सारे नए फीचर्स लेकर आएगा, इसलिए माना जा रहा है कि यह डिवाइस मौजूदा Neo 7 से ज्यादा  महंगा होगा। फोन में एक और बड़ा एंहान्समेंट इसकी 5G कनेक्टिविटी होगी। 

कीमत के मामले में रिपोर्ट से सुझाव मिला है कि इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 40000 से कम होगी। iQOO Neo 7 भारत में Rs 29999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और इसीलिए इसके प्रो वर्जन की कीमत भी लगभग उसी के आसपास रखी जाएगी।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo