‘बम की तरह फटा iQOO का फोन’ बाल-बाल बचा यूजर! आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां?
सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बाद फोन ब्लास्ट
चार्जिंग के दौरान हो रहा था गर्म
कंपनी बता रही है फिजिकल डैमेज
iQOO गेमिंग और पावरपैक फोन के लिए जाना जाता है. इसकी बैटरी और परफॉर्मेंस की तारीफ भी की जाती है. लेकिन, हाल में जो घटना घटी है उसने लोगों को शॉक्ड कर दिया है. iQOO Neo 7 Pro मोबाइल बम की तरह बलास्ट हो गया. अच्छी बात रही कि किसी को इससे नुकसान नहीं हुआ है.
इसको लेकर मोहल मौली नाम के ट्विटर यूजर ने शिकायत की है. उसने X पर लिखा है कि iQOO Neo 7 Pro को हाल ही में एक अपडेट मिला था. जिससे चार्जिंग के समय फोन अचानक गर्म हो जाता था. इस वजह से उन्होंने मोबाइल चार्जर को हटाकर फोन को टेबल पर 5 मिनट के लिए रख दिया.
कंपनी से मांग रहे मदद
इसके बाद फोन से धुंआ निकला और वह ब्लास्ट हो गया. मोबन मौली का यूजरनेम @fromimg है. उन्होंने आगे बताया कि फोन अभी भी 2 महीने की वारंटी पीरियड में है. उनका दावा है कि वह सर्विस सेंटर पर इसको लेकर गए थे लेकिन वहां पर कहा जा रहा है यह फिजिकल डैमेज है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर फोन उनकी पॉकेट में होता तो उनको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता था.
Iqoo bro 7 pro mobile recently received an update, and while charging, the heat on the phone increased rapidly. Due to heat removes the charger mobile and kept mobile on the table after five minute. smoke coming from the mobile and blast. still 2months in warranty. pic.twitter.com/f4Z0Ir4j3E
— Mohan Mouli (@fromimg) October 29, 2024
यह भी पढ़ें: सेल खत्म होने से पहले Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत धड़ाम! अब 75 हजार से भी कम में उपलब्ध
अब उन्होंने X पर अपनी कहानी लिखकर मोबाइल कंपनी से मदद मांगी है. हालांकि, कंपनी ने उसको सारी डिटेल्स पर्सनल मैसेज के जरिए भेजने के लिए कहा है लेकिन फोन ब्लास्ट होने का कारण अभी तक साफ नहीं है. मोहल मौली की इस घटना ने एक बार फिर फोन चलाते समय सावधान रहने हिदायत दे दी है.
आप ना करें ये गलतियां
फोन ब्लास्ट होने की समस्या पहले भी कई बार देखी जा चुकी है. कई केस में मैजिक चार्जर यूज करने की वजह से भी बैटरी ब्लास्ट हुई है. अगर आप भी अपने फोन को ब्लास्ट होने से बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
हमेशा फोन के साथ आने वाले या कॉम्पिटबल चार्जर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल ना करें. फोन अगर ज्यादा हीट हो रहा है तो फोन के कवर को निकाल कर देख लें फिर भी समस्या ठीक नहीं हो रही है तो सर्विस सेंटर में एक बार फोन को जरूर दिखा लें.
यह भी पढ़ें: खतरे में Google Chrome यूजर्स! भारत सरकार की चेतावनी, फौरन कर डालें ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile