iQOO Neo 7 के लॉन्च में बस कुछ ही समय बचा है। फोन को 16 फरवरी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। भारत में Amazon और iQOO की वेबसाइट पर iQOO Neo 7 के लिए पेज बनाया गया है। फोन जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाला है। iQOO Neo 7 भारत में डाइमेंसिटी 8200 स्मार्टफोन के साथ आने वाला पहला फोन होगा। फोन के लैंडिंग पजे से रैम और स्टॉरिज का खुलासा हुआ है। चलिए जानते हैं iQOO Neo 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
यह भी पढ़ें: OnePlus Pad होगा 7 फरवरी को भारत में लॉन्च, ऐसा होगा डिजाइन
iQOO Neo 7 में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में एक्सटेंडेड रैम 3.0 टेक्नोलॉजी के जरिए 8GB तक वर्चुअल रैम मिलेगी। स्मार्टफोन को AnTuTu पर 893,690 स्कोर मिल है। इससे डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज की जानकारी मिली है।
iQOO Neo 7 में 6.78 इंच की AMOLED E5 डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है और फोन को अंडर-डिस्प्ले फीनगेरप्रिन्ट सेन्सर के साथ लाया जाएग। स्मार्टफोन 3D कूलिङ्ग सिस्टम और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। कैमरा की बात करें तो फोन में OIS इनेबल्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और ब्लैक व ब्लू कलर के विकल्पों में आएगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus 11R की स्टोरेज होगी इसकी सबसे बड़ी खासियत, सस्ती कीमत में मिलेगी 16GB RAM