16 फरवरी के लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO Neo 7 5G की ये जानकारी

16 फरवरी के लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO Neo 7 5G की ये जानकारी
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 7 5G के भारतीय वेरिएंट्स के टेस्ट लीक हुए हैं

फोन में डायमेंसिटी 8200 चिपसेट की पुष्टि हो चुकी है

हैंडसेट 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है

iQOO Neo 7 5G के लॉन्च की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है। जैसी कि उम्मीद थी, कुछ स्पेक्स लीक हो चुके हैं और ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। नया iQOO Neo 7 5G 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कुछ मुख्य डिटेल्स कंपनी द्वारा ही घोषित कर दी गई हैं। वीवो-सब ब्रांड ने पुष्टि की है कि यह अपकमिंग फोन iQOO Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन होगा जो कि पहले चीन में लॉन्च हुआ था।

यह भी पढ़ें: OnePlus 11 को यहां करें प्री-बुक, इस कार्ड से बुक करने पर मिलेगा इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

इसके अतिरिक्त, यह पुष्टि हो चुकी है कि Neo 7 5G एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट पर चलेगा। इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है। यह 3.1GHz की पीक क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। 

 iQOO Neo 7 5G

IQOO NEO 7 5G के भारतीय वेरिएंट्स के लीक्ड टेस्ट

फोन के लॉन्च से पहले MySmartPrice की रिपोर्ट के माध्यम से कुछ मुख्य डिटेल्स लीक हुई हैं। इसमें डिवाइस के AnTuTu स्कोर्स और मीडियाटेक चिपसेट शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो, iQOO Neo 7 5G ने AnTuTu पर 8,62,438 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। इसलिए, तुलना के लिए ध्यान रखें कि डायमेंसिटी 8100-संचालित फोन ने 7,10,269 का स्कोर हासिल किया जबकि क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 870 SoC-संचालित फोन ने 7,28,976 पॉइंट्स स्कोर किए। 

रिपोर्ट में आगे कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं जिनसे CPU थ्रॉटलिंग टेस्ट रिजल्ट्स का खुलासा हुआ है। iQOO डिवाइस 86% थ्रॉटल हुआ जबकि स्नैप्ड्रैगन 870 88% थ्रॉटल हुआ। इसी दौरान, डायमेंसिटी  8100 Soc 75% तक थ्रॉटल हुआ। iQOO Neo 7 5G में उपलब्ध डायमेंसिटी 8200 चिपसेट स्नैप्ड्रैगन 870 SoC से भी ज्यादा थ्रॉटल हुआ। हालांकि, ध्यान देना चाहिए कि क्वालकॉम प्रोसेसर ने एक अधिक एवरेज Giga Instruction Per Second (GIPS) स्कोर हासिल किया। 

यह भी पढ़ें: UPI Lite: छोटी-मोटी पेमेंट के लिए अब नहीं डालना होगा UPI पिन, ऐसे करेगा काम

रिपोर्ट यह भी सुझाव देती है कि डायमेंसिटी 8200 SoC 99.4 स्कोर के साथ अधिक स्टेबिलिटी ऑफर करता है, दूसरी ओर डायमेंसिटी 8100 SoC ने 99% स्कोर हासिल किए। इसी के साथ, स्नैप्ड्रैगन 870 SoC ने 84% स्कोर हासिल किए। 

iQOO leak

iQOO Neo 7 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो टॉप पर होल-पंच कटआउट के साथ आएगी। यह एंडॉइड 13-आधारित फनटच OS 13 द्वारा संचालित होगा। फोन 5,000mAh बैटरी पर चलने की भी पुष्टि की गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट ब्लू और ब्लैक दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। 

कैमरा की बात करें तो, स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें एक 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: प्री-बुकिंग शुरू होते ही बुक हो गए Galaxy S23 के 1,400 करोड़ रुपये के यूनिट्स

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo