iQOO Neo 6 vs iQOO 7: कीमत और स्पेक्स के आधार पर एक दूसरे से कितने अलग दोनों फोन!

iQOO Neo 6 vs iQOO 7: कीमत और स्पेक्स के आधार पर एक दूसरे से कितने अलग दोनों फोन!
HIGHLIGHTS

iQOO ने भारत में 30,000 रुपये से कम में अपना नया स्मार्टफोन iQoo Neo 6 5G को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने iQOO Neo 6 5G को स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ अपने नए परफॉर्मेंस बीस्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है।

आज हम आपके लिए दोनों ही फोन्स यानि iQ00 Neo 6 5G और iQoo 7 के बीच कीमत और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं।

iQOO ने भारत में 30,000 रुपये से कम में अपना नया स्मार्टफोन iQoo Neo 6 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iQOO Neo 6 5G को स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ अपने नए परफॉर्मेंस बीस्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। हालांकि Neo 6 कंपनी की पहली स्मार्टफोन सीरीज है, लेकिन फोन काफी हद तक iQOO 7 जैसा प्रतीत होता है। आइए जानते है कि आखिर iQoo 7 के मुकाबले फोन में क्या क्या नए अपग्रेड किए गए हैं, आज हम आपके लिए दोनों ही फोन्स यानि iQ00 Neo 6 5G और iQoo 7 के बीच कीमत और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर एक दूसरे से कितना मेल खाते हैं दोनों ही फोन्स या एक दूसरे से कितने अलग हैं। 

iQOO Neo 6 कीमत 

iQOO Neo 6 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 29,999 है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट को Rs 33,999 में पेश किया गया है। फोन की सेल अमेज़न (Amazon) और iQOO के ऑनलाइन स्टोर पर आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन को ICICI कार्ड से खरीदने पर Rs 3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही अमेज़न कूपन से Rs 1000 का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस तरह फोन की कीमत Rs 25,999 हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Brahmastra का टीज़र हुआ रिलीज़, आलिया, रणबीर के साथ दिखे अमिताभ बच्चन, नागार्जुन

iQOO Neo 6 vs iQOO 7

iQoo 7 की कीमत 

अगर हम iQOO 7 मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मात्र Rs 31,990 है, हालाँकि इसके अलावा कंपनी के अन्य मॉडल यानी 256GB मॉडल को मात्र Rs 33,990 में पेश किया गया है, हालाँकि टॉप मॉडल को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में Rs 35,990 में लॉन्च किया गया है।

iQoo Neo 6 5G के स्पेक्स और फीचर 

iQOO Neo 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है जो एक नए प्रीमियम मिड-रेंज के तौर पर आया है। यह कंपनी की ओर से पहला Neo ब्रांडेड फोन है और इसे चीन में हाल ही में iQOO Neo 6 SE के नाम से पेश किया गया है। डिवाइस में डिस्प्ले के सेंटर पर पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, ट्रिपल रियर कैमरा और लिकुइड कूलिंग सपोर्ट मिल रहा है। फोन को डार्क नोवा और साइबर रेज कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन OIS, 80W फास्ट चार्जिंग और लेटेस्ट Android 12 OS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 12 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है और 32 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

फोन में 6.62 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिल रही है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: 8GB रैम वाले ये फोंस Flipkart पर मिल रहे हैं तगड़े डिस्काउंट के साथ, Infinix, realme, Vivo के फोन हैं शामिल

iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। फोन को लिकुइड कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दिया गया हैफोन का मेजरमेंट 163×76.16×8.54mm और वज़न 190 ग्राम है। 

iQOO Neo 6 vs iQOO 7

फोन के बैक पर 64MP Samsung GW1P मुख्य सेन्सर मिल रहा है और इसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ आया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

iQOO 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

फोन में आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.6-इंच की AMOLED स्क्रीन मिल रही है। फोन में आपको एक 4400mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। फोन के अन्य स्पेक्स एकदम iQOO 7 Legend के जैसे ही हैं। हालाँकि कैमरा कुछ अलग है। फोन में आपको एक 48MP का सोनी IMX589 सेंसर मिल रहा है, जो आपको OIS से लैस होकर मिल रहा है। फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Amazon ने गेमिंग लैपटॉप पर पेश की दमदार डील्स, ये हैं ऑफर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo