120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 और 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 6

Updated on 31-May-2022
HIGHLIGHTS

भारत में लॉन्च हुआ iQOO Neo 6

स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है iQOO Neo 6

iQOO Neo 6 में मिल रही है 80W चार्जिंग

iQOO Neo 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है जो एक नए प्रीमियम मिड-रेंज के तौर पर आया है। यह कंपनी की ओर से पहला Neo ब्रांडेड फोन है और इसे चीन में हाल ही में iQOO Neo 6 SE के नाम से पेश किया गया है। डिवाइस में डिस्प्ले के सेंटर पर पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, ट्रिपल रियर कैमरा और लिकुइड कूलिंग सपोर्ट मिल रहा है। फोन को डार्क नोवा और साइबर रेज कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन OIS, 80W फास्ट चार्जिंग और लेटेस्ट Android 12 OS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 12 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है और 32 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने Jio यूजर्स को फिर दिया तोहफा, Free मिलेगा JioFi Device, करना होगा ये काम

फोन में 6.62 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिल रही है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

iQOO Neo 6 कीमत

iQOO Neo 6 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 29,999 है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट को Rs 33,999 में पेश किया गया है। फोन की सेल अमेज़न (Amazon) और iQOO के ऑनलाइन स्टोर पर आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन को ICICI कार्ड से खरीदने पर Rs 3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही अमेज़न कूपन से Rs 1000 का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस तरह फोन की कीमत Rs 25,999 हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: आपका Aadhaar Card कहीं नकली तो नहीं? ऐसे चुटकियों में चल जाएगा पता

iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। फोन को लिकुइड कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दिया गया हैफोन का मेजरमेंट 163×76.16×8.54mm और वज़न 190 ग्राम है। 

फोन के बैक पर 64MP Samsung GW1P मुख्य सेन्सर मिल रहा है और इसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ आया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :