नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ iQOO Neo 6, 23 जुलाई से शुरू होगी सेल

नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ iQOO Neo 6, 23 जुलाई से शुरू होगी सेल
HIGHLIGHTS

Amazon पर सेल में आएगा iQOO Neo 6 का नया वेरिएंट

23 जुलाई से शुरू होगी iQOO Neo 6 की सेल

23 से 24 जुलाई तक चलने वाली है Amazon की Prime Day 2022 सेल

iQOO ने अपने iQOO Neo 6 के नए कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। नया वेरिएंट Maverick Orange कलर में आया है और फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज का साथ दिया गया है। फोन की कीमत भारत में Rs 33,999 से शुरू होती है और डिवाइस की सेल 23 जुलाई से अमेज़न इंडिया और iQOO ई-स्टोर पर शुरू होगी। याद दिल दें, Amazon की Prime Day 2022 सेल भारत में 23 से 24 जुलाई तक चलेगी। 

यह भी पढ़ें: कैसे E-File करें अपना Income Tax Returns Online: देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

हैंडसेट को दो स्टॉरिज वेरिएंट में खरीद जा सकता है। 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 29,999 है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 33,999 है। iQOO Neo 6 को डार्क नोवा और साइबर रेज कलर विकल्पों में उपलब्ध है। 

iQOO Neo 6

iQOO Neo 6 स्पेक्स 

फोन में 6.62 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिल रही है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Infinix Note 12 Pro 4G बड़ी ही शांति के साथ इस देश में हुआ लॉन्च, 5 जी वेरिएंट से ऐसे है अलग

iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। फोन को लिकुइड कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दिया गया हैफोन का मेजरमेंट 163×76.16×8.54mm और वज़न 190 ग्राम है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo