iQOO Neo 10R अगले महीने इंडिया में एंट्री को तैयार, लेटेस्ट लीक में सामने आई बड़ी खबर, डिस्प्ले से बैटरी तक जानें सबकुछ

HIGHLIGHTS

iQOO Neo 10R इस सीरीज में स्पेशल 'R' बैज के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है।

यह हैंडसेट अपने 11 मार्च के लॉन्च से पहले एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर नज़र आया है।

यह जानकारी iQOO Neo 10R के कलर वैरिएंट्स, AnTuTu स्कोर और बैटरी क्षमता की हालिया पुष्टि के बाद आई है।

iQOO Neo 10R अगले महीने इंडिया में एंट्री को तैयार, लेटेस्ट लीक में सामने आई बड़ी खबर, डिस्प्ले से बैटरी तक जानें सबकुछ

iQOO Neo 10R इस सीरीज में स्पेशल ‘R’ बैज के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। यह हैंडसेट अपने 11 मार्च के लॉन्च से पहले एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर नज़र आया है। इसकी लिस्टिंग कुछ संभावित मुख्य स्पेसिफिकेशन्स जैसे कि चिपसेट, RAM, ऑपरेटिंग सिस्टम और परफॉर्मेंस स्कोर्स का संकेत देती है। यह जानकारी iQOO Neo 10R के कलर वैरिएंट्स, AnTuTu स्कोर और बैटरी क्षमता की हालिया पुष्टि के बाद आई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iQOO Neo 10R की नई डिटेल्स लीक

गीकबेंच पर मॉडल नंबर “vivo I2221” के साथ एक हैंडसेट लिस्ट हुआ है। इसमें ARM v8 आर्किटेक्चर के साथ एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसमें 2.02GHz क्लॉक स्पीड वाले तीन कोर्स, 2.80GHz वाले मिड-कोर्स और eक 3.01GHz पर चलने वाला एक प्राइम कोर शामिल है।

यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 होने की उम्मीद है, जिसे लगभग 11.03GB RAM के साथ पेयर किया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन एंड्रॉइड 15 पर चलेगा और इसके मदरबोर्ड का नाम ‘pineapple’ है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने BSNL और Vi को दे दी मात! 28 दिन वाले अपने प्लान में दे रहा फ्री कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा, कीमत देख खरीदने भाग लेंगे

iQOO Neo 10R के बेंचमार्क स्कोर्स भी हमें संकेत देते हैं कि परफॉर्मेंस के मामले में इस हैंडसेट से क्या उम्मीद की जा सकती है। Android AArch64 के लिए Geekbench 6.4.0 में इसे सिंगल और मल्टी-कोर स्कोर्स के लिए क्रमश: 1,944 और 5,062 पॉइंट्स मिले।

iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

पिछली रिपोर्ट्स के आधार पर आईकू नियो 10आर एक 6.78-इंच OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है। ऐसी अफवाह है कि यह फोन एक ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम से लैस होगा, जिसमें Sony LYT-600 सेंसर के साथ एक 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हो सकता है। इसमें एक सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा सकता है।

यह हैंडसेट संभावित तौर पर एक 6400mAh बैटरी को पैक करेगा जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर सकती है। कंपनी ने यह पुष्टि पहले ही कर दी है कि नियो 10R स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 पर चलेगा, जो TSMC की 4nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर बना है। ऐसी संभावना है कि इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Kaushaljis Vs Kaushal OTT Release Date: आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा की कॉमेडी से पहले देख लें ये 4 मज़ेदार फिल्में, एक मिनट भी नज़र नहीं हटा पाएंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo