iQOO Neo 10 series इसी महीने चीन में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लाइनअप में दो मॉडल्स: iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro को लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने प्रो मॉडल को पॉवर देने वाले प्रोसेसर की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। यह SoC मीडियाटेक की ओर से एक फ्लैगशिप चिपसेट होने की पुष्टि हो गई है, जो TSMC के फैब्रिकेशन प्रोसेसर पर बना होगा। इसके अलावा कथित सीरीज के कलर ऑप्शंस और प्री-ऑर्डर डिटेल्स के साथ-साथ इसकी लॉन्च डेट की भी पुष्टि कर दी गई है।
आईकू ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में घोषणा कर दी है कि इसके लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, iQOO Neo 10 series, चीन में 29 नवंबर को 4pm लोकल टाइम (लगभग 3:30 am IST) पर लॉन्च होगी। यह लाइनअप तीन कलर वेरिएंट्स: ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: 19 नवंबर को कितना है 22 और 24 कैरेट सोने का दाम, जानें सस्ता हुआ या महंगा
चीनी स्मार्टफोन निर्माता के अनुसार, ग्राहक इस स्मार्टफोन सीरीज को CNY 2267 (लगभग 26000 रुपए) में प्री-रिज़र्व कर सकते हैं। इसके लिए उन ग्राहकों को अतिरिक्त बेनेफिट्स, जैसे कि ब्लूटूथ स्पीकर, कस्टमाइज्ड टेम्पर्ड ग्लास और बेहतर ट्रेड-इन ऑफर्स मिलेंगे।
Neo 10 Pro स्मार्टफोन फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ आने की पुष्टि हो चुकी है, जो Vivo X200 सीरीज को भी पॉवर देता है। इस प्रोसेसर में 8 कोर हैं, जिनमें एक सिंगल आर्म कॉर्टेक्स-X925 प्राइम कोर, तीन आर्म कॉर्टेक्स-X4 मिड-कोर, चार आर्म कॉर्टेक्स-A720 एफ़िशिएन्सी कोर शामिल हैं। इसमें LPDDR5x रैम का सपोर्ट है और साथ ही आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स भी शामिल हैं।
इस SoC को एक अलग Q2 सुपर कम्प्यूटिंग चिप के साथ पेयर किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसके अपकमिंग स्मार्टफोन में एक ब्लू क्रिस्टल चिप टेक्नोलॉजी स्टैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो दावे के साथ कम पॉवर कंजम्पशन में हाई-परफॉर्मेंस देगा।
इसके अलावा यह डिवाइस लंबे समय तक चलने और फास्ट चार्जिंग के लिए ब्लू वॉल्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा। iQOO Neo 10 Pro में BlueLM AI के हवाले से AI फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।