iQOO 8 series को अगस्त में चीन में पेश किया गया था। सीरीज़ लंबे समय से अफवाहों में है कि इसे भारत पेश किया जाएगा हालांकि, अभी तक भी ये डिवाइसेज़ देश में उपलब्ध नहीं हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस सीरीज़ को भारत नहीं लाने वाली है क्योंकि अब iQOO 9 से जुड़ी खबरें सामने आने लगी हैं।
सूत्र का कहना है कि लाइनअप में कई मॉडल होंगे जैसे वनीला, प्रो/लेजेंड वेरिएंट आदि। इनमें से एक वेरिएंट 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। बताते चलें अभी तक iQOO 9 series के इन स्पेक्स के बारे में पता नहीं चला है। हालांकि, उम्मीद है कि इस मॉडल को नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Apple का मिड-रेंज 5G फोन अगले साल की शुरुआत में हो रहा है लॉन्च, जानें स्पेक्स और फीचर्स
अभी तक हम यही कह सकते हैं कि सीरीज़ में कई मॉडल पेश किए जाने वाले हैं। iQOO 9 के वनीला वेरिएंट को V2171A मॉडल नंबर दिया जाएगा। IMEI डाटाबेस से मिली जानकारी के मुताबिक, iQOO 9 Pro के भारतीय वेरिएंट को I2022 मॉडल नंबर दिया जाएगा।
iQOO 8 स्पेक्स
iQOO 8 मॉडल में 6.56 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें हाई पिक्सल रेजोल्यूशन है। डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.76, आस्पेक्ट रेशियो19:8:9 है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 Soc प्रोसेसर के साथ Adreno 660 GPU है। 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी है।