फरवरी 2022 के आखिर में भारत आ सकती है iQOO 9 series, मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

फरवरी 2022 के आखिर में भारत आ सकती है iQOO 9 series, मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग
HIGHLIGHTS

iQOO 9 सीरीज़ को फरवरी 2022 में किया जाएगा लॉन्च

भारत में जल्द एंट्री ले सकती है iQOO 9 series

कई मॉडल लॉन्च होंगे iQOO 9 series में

iQOO 8 series को अगस्त में चीन में पेश किया गया था। सीरीज़ लंबे समय से अफवाहों में है कि इसे भारत पेश किया जाएगा हालांकि, अभी तक भी ये डिवाइसेज़ देश में उपलब्ध नहीं हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस सीरीज़ को भारत नहीं लाने वाली है क्योंकि अब iQOO 9 से जुड़ी खबरें सामने आने लगी हैं। 

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO 9 series को भारत में जनवरी 2022 या फरवरी 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। ये खबर पब्लिकेशन के इंडस्ट्री सोर्स के ज़रिए सामने आई है। यह भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime पर इस हफ्ते रिलीज़ हो रहे हैं ये शॉज़, Money Heist से लेकर Inside Edge तक

iqoo 8

सूत्र का कहना है कि लाइनअप में कई मॉडल होंगे जैसे वनीला, प्रो/लेजेंड वेरिएंट आदि। इनमें से एक वेरिएंट 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। बताते चलें अभी तक iQOO 9 series के इन स्पेक्स के बारे में पता नहीं चला है। हालांकि, उम्मीद है कि इस मॉडल को नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Apple का मिड-रेंज 5G फोन अगले साल की शुरुआत में हो रहा है लॉन्च, जानें स्पेक्स और फीचर्स

अभी तक हम यही कह सकते हैं कि सीरीज़ में कई मॉडल पेश किए जाने वाले हैं। iQOO 9 के वनीला वेरिएंट को V2171A मॉडल नंबर दिया जाएगा। IMEI डाटाबेस से मिली जानकारी के मुताबिक, iQOO 9 Pro के भारतीय वेरिएंट को I2022 मॉडल नंबर दिया जाएगा।

iQOO 9 soon to launch

iQOO 8 स्पेक्स

iQOO 8 मॉडल में 6.56 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें हाई पिक्सल रेजोल्यूशन है। डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.76, आस्पेक्ट रेशियो19:8:9 है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 Soc प्रोसेसर के साथ Adreno 660 GPU है। 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज भी है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo