iQOO 13 VS Realme GT 7 Pro: इंडिया लॉन्च से पहले देखें दोनों की टक्कर
iQOO 13 और Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Elite Processor मौजूद है।
iQOO 13 को एक बड़ी 6150mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च किया गया है।
हालांकि, Realme GT 7 Pro को चीन में 6500mAh की बैटरी और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च किया गया है।
चीन में कई स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिप के साथ लॉन्च कर दिए हैं, कुछ फोन्स आने वाले समय में लॉन्च होने वाले हैं। अब जब यह फोन्स चीन में लॉन्च हुए हैं तो जाहिर है कि इन्हें इंडिया के मार्केट में भी लॉन्च किया जाने वाला है। अभी हाल ही में चीन में iQOO 13 और Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी तक इन फोन्स की इंडिया लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।
यह फोन्स भारत में कब लॉन्च होंगे, इसकी डिटेल्स जल्द आ सकती है। आइए दोनों के इंडिया लॉन्च से ;हले ही दोनों की तुलना देखते हैं, यहाँ आप जान सकते है कि iQOO 13 और Realme GT 7 Pro के बीच क्या अंतर है। इंडिया में दोनों का लॉन्च कब है और इंडिया के बाजार में इन्हें किस प्राइस में और कौन से स्पेक्स पर लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: इंडिया लॉन्च डेट और प्राइस
पहले लॉन्च डेट की चर्चा क आर लेते हैं, जैसा कि मैंने पहले बताया, Realme ने पहले ही घोषणा की है कि GT 7 Pro भारत में Snapdragon 8 Elite SoC के साथ पहला स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन 26 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं, iQOO ने iQOO 13 के भारत लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, हालांकि, X पर एक नए पोस्ट से सामने आ रहा है कि इस फोन को 3 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 13 is launching in 🇮🇳 India on December 3rd!
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) November 8, 2024
The second 🐉 Snapdragon 8 Elite chipset smartphone for the country. High expectations.#iQOO13 pic.twitter.com/w6PBBgdUXe
यह भी पढ़ें: Jio के 70 दिन वाले प्लान, Airtel-Voda के महंगे प्लांस को दे रहे मात
अब बात करते हैं दोनों फोन्स के प्राइस की, जैसा कि हम जानते हैं, भारतीय कीमत दोनों फोन्स के लॉन्च के बाद ही सामने आएगी, लेकिन हम चीनी कीमतों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। Realme ने चीन में GT 7 Pro को CNY 3,699 में लॉन्च किया है, जो भारत में लगभग ₹43,000 के आसपास होता है।। वहीं, iQOO 13 की चीन में कीमत CNY 3,999 है, जो लगभग ₹47,000 के आसपास बैठती है।
iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: स्पेसिफिकेशन
iQOO 13 में 6.82-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। वहीं, Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल है। इसमें भी 10-बिट कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है।
दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हैं, जो 1TB तक स्टोरेज और 16GB RAM के साथ आते हैं। दोनों फोन Android 15 आधारित अलग अलग UI स्किन्स पर चलते हैं। iQOO 13 में 6150mAh की बैटरी है, जबकि Realme GT 7 Pro में 6500mAh की बैटरी है। दोनों स्मार्टफोन 120-वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
फोटोग्राफी के लिए, दोनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। iQOO 13 में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर (2x ऑप्टिकल जूम) और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं, Realme GT 7 Pro में 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर (3x ऑप्टिकल जूम) और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है।
यह भी पढ़ें: Realme 14 Series: Realme 13 से ज्यादा महंगी? जानें लॉन्च डेट और कीमत
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile