Vivo के सब-ब्रांड iQOO आज भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 को लॉन्च कर दिया है. बाहुबली प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन टॉप-क्लास परफॉर्मेंस देने का दावा करता है. कंपनी ने इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है. इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है. कंपनी के इस फोन की टक्कर Realme GT 7 Pro और OnePlus 13 से होगी.
iQOO 13 के कैमरा मॉड्यूल के आसपास “Monster Halo” लाइट इफेक्ट दिया गया है. यह कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन या चार्ज के दौरान इंडिकेटर के तौर पर काम करता है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन उतारा गया है. कीमत की बात करें तो 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए इसकी कीमत 59,999 रुपये रखी गई है.
HDFC बैंक और ICICI बैंक कस्टमर को 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. फोन की प्री-बुकिंग Amazon पर 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जबकि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे 3 दिसंबर दोपहर 2 बजे से प्री-बुक किया जा सकता है. प्री-बुक करने वालों यूजर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और iQOO TWS 1e फ्री में दिया जाएगा.
इसकी बिक्री प्री-बुकिंग वालों के लिए 10 दिसंबर 10 बजे से शुरू होगी जबकि बाकी यूजर्स के लिए इसको 11 दिसंबर से दोपहर 12 बजे से उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फोन को बिक्री के लिए Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा इसको वीवो मेनलाइन स्टोर से भी बेचा जाएगा.
यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम
यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड FunTouchOS 15 पर काम करता है. कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस को चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा. जबकि पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे.
iQOO 13 में 6.82-इंच की स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें डायनेमिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट के लिए LTPO तकनीक वाला 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. बेहतर गेमप्ले के लिए इसमें 144fps फ्रेम इंटरपोलेशन और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए कई ऑप्टिमाइजेशन दिए गए हैं. यह Schott Xensation Alpha प्रोटेक्शन के साथ आता है.
गेमिंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. फोन में गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Supercomputing Chip Q2 के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर Adreno 830 GPU के साथ दिया गया है. इसमें 512GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई. यह फोन 16GB तक के रैम के साथ आता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो iQOO 13 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है. हालांकि, चीनी वैरिएंट में यह ज्यादा थी. यह फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.4, NFC, Infrared और एक USB Type-C 3.2 पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. iQOO 13 धूल और पानी के रेसिसटेंट के लिए IP69 रेटेड है.
यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे