दिवाली से पहले iQOO 13 लॉन्च, मिलेगा दुनिया का सबसे दमदार प्रोसेसर, जानें दूसरे फीचर्स-कीमत

दिवाली से पहले iQOO 13 लॉन्च, मिलेगा दुनिया का सबसे दमदार प्रोसेसर, जानें दूसरे फीचर्स-कीमत

iQOO ने आखिरकार अपनी नयी फोन सीरीज iQOO 13 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने iQOO 13 और iQOO 13 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं. ये फोन 6.82-इंच के 2K+ 144Hz फ्लैट स्क्रीन के साथ आते हैं. फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

इन फोन्स को खासतौर पर जबरदस्त परफॉर्मेंस और कैमरा के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने अपने स्पेशल वैरिएंट के लिए BMW Motorsports के साथ पार्टनरशिप की है. फिलहाल इन फोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है. लेकिन कंपनी ने कहा है इस सीरीज को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि स्मार्टफोन को भारत में Amazon की वेबसाइट से एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा. iQOO 13 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 12 से काफी मिलता है. इसका फ्लैट स्टाइल डिस्प्ले, कैमरा बंप पिछले वर्जन जैसा ही है. हालांकि, इस फोन में कई अपग्रेड्स किए गए हैं.

आपको इसके साथ पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलेगा. इसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें Q2 सेकेंडरी चिप भी दिया गया है जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें: खतरे में Google Chrome यूजर्स! भारत सरकार की चेतावनी, फौरन कर डालें ये काम

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स

फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.82-इंच की AMOLED स्क्रीन 3168×1440 रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक का है. डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट 16GB LPDDR5X तक के रैम के साथ दिया गया है. इसमें आपको 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाएगा.

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कंपनी ने कहा है कि इसमें 7K अल्ट्रा-लार्ज VC वेपर चेंबर है जो एक नए डुअल-ड्राइव हीट डिस्सिपेशन डिजाइन के साथ आता है. इससे फोन बेस्ट परफॉर्मेंस में भी ना के बराबर हीट होगा.

इस फोन की बैटरी भी काफी दमदार है. इसमें 6150mAh की बैटरी दी गई है. इसको चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकता है. इसमें 44W UFCS और 100W PPS सपोर्ट भी दिया गया है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है. यह फोन Android 15 पर काम करता है. इसमें नया 360° सराउंड एंटीना भी दिया गया है. इसका वजन 207 ग्राम है.

iQOO 13 की कीमत

iQOO 13 के 12GB+256GB की कीमत चीन में 3999 युआन (लगभग 47190 रुपये) है. इसके 16GB रैम की कीमत लगभग 50 हजार रुपये रखी गई है. भारत में इस फोन को 65,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘बम की तरह फटा iQOO का फोन’ बाल-बाल बचा यूजर! आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां?

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo