iQOO 13 इंडिया लॉन्च डेट: लॉन्च से पहले ही देख लें क्या होगा इसका दाम

iQOO 13 इंडिया लॉन्च डेट: लॉन्च से पहले ही देख लें क्या होगा इसका दाम
HIGHLIGHTS

iQOO 13 India launch date को लेकर इंटरनेट पर बड़ा खुलासा हुआ है।

iQOO 13 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

iQOO 13 को अब इंडिया में किस प्राइस और किन स्पेक्स पर लाया जाएगा, जानें।

iQOO 13 इंडिया लॉन्च: iQOO 13 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च (iQOO 13 India launch date) किया जाने वाला है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक टिप्स्टर की ओर से सामने आ रहा है कि फोन को 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि हम हमारे पास iQOO 13 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की डेट है। हालांकि, इसकी सटीक रिलीज़ डेट यानि आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। कंपनी इसकी घोषणा कुछ समय में कआर सकती है। अब एक सवाल उठ रहा है कि आखिर लौच के बाद iQOO 13 की इंडिया (iQOO 13 expected launch date India) में कीमत क्या होने वाली है। हम जानते है कि iQOO 13 का चीन में क्या दाम है, आइए अब जानते है कि आखिर 3 दिसंबर को इंडिया में iQOO 13 को इस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO 13 इंडिया प्राइस (अनुमानित)

चीन में, iQOO ने अपने पिछले मॉडल iQOO 12 के समान कीमत रखी है। यदि यही कीमत भारत में भी लागू होती है, तो iQOO 13 (iQOO 13 price in India) की कीमत लगभग ₹52,999 के आसपास हो सकती है, जो iQOO 12 के लॉन्च प्राइस के आसपास ही है, लेकिन अगर इसके नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में इसकी कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है।

जैसे-जैसे फोन के लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आ रही है, वैसे वैसे ही इसकी कीमत और इसके स्पेक्स को लेकर भी अटकलें बढ़ती जा रही हैं। अब देखना होगा कि आखिर इस फोन को इंडिया के बाजार में 3 दिसंबर को किन स्पेक्स और फीचर के साथ किस प्राइस में लॉन्च किया जा जाता है।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Series: Realme 13 से ज्यादा महंगी? जानें लॉन्च डेट और कीमत

iQOO 13 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर (चीनी मॉडल)

iQOO 13 में 6.82-इंच का 2K BOE Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट शामिल है, इस डिस्प्ले से आपको बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलता है। यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जो 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें Q2 गेमिंग चिपसेट भी है और यह Android 15 पर iQOO के कस्टम OriginOS 5 इंटरफेस के साथ चलता है।

फोटोग्राफी के शौक़ीनों के लिए, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है, जो Optical Image Stabilization (OIS) से लैस है, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, दोनों OIS के साथ आते हैं। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो शार्प सेल्फी की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ें: Jio के 70 दिन वाले प्लान, Airtel-Voda के महंगे प्लांस को दे रहे मात

iQOO 13 में 6,150mAh की बड़ी बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ और तेज़ चार्जिंग का अनुभव देता है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है, और कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। यह डिवाइस IP68 और IP69 रेटेड है, जिससे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo