iQOO अपनी 11 सीरीज इसके उत्तराधिकारी iQOO 12 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इंटरनेट पर एक नया लीक सामने आया है जो iQOO 12 के हार्डवेयर कन्फ़िगरेशन की ओर संकेत देता है।
MySmartPrice ने एक जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट को स्पॉट किया है।
पिछले साल दिसंबर में iQOO ने iQOO 11 series लॉन्च की थी जिसमें iQOO 11, iQOO 11 Pro और iQOO 11S शामिल थे। iQOO 11 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था और उस समय यह दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन होने का दावा किया गया था। अब कंपनी इसके उत्तराधिकारी iQOO 12 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह सीरीज पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। अब इंटरनेट पर एक नया लीक सामने आया है जो iQOO 12 के हार्डवेयर कन्फ़िगरेशन्स की ओर संकेत देता है।
MySmartPrice ने एक जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट को स्पॉट किया है। ब्लॉग पोस्ट में iQOO 12 की डिस्प्ले, कैमरा सेंसर्स, बॉडी, बैटरी और अन्य फीचर्स का खुलासा हुआ है। टिप्सटर ने इन डिटेल्स का खुलासा iQOO 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर किया है लेकिन यह पता नहीं चला है कि iQOO 12 series का कौन-सा मॉडल संभावित तौर पर इन स्पेक्स के साथ आ सकता है। हम अनुमान लगा रहे हैं कि वह iQOO 12 Pro हो सकता है।
अपकमिंग iQOO 12 Pro स्मार्टफोन Samsung E7 AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि, टिप्सटर ने डिस्प्ले का साइज़ नहीं बताया है लेकिन कहा है कि यह 2K AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है।
इसके अलावा टिप्सटर ने यह भी खुलासा किया कि iQOO 12 Pro में 50-मेगापिक्सल OV50H प्राइमरी सेंसर और 64-मेगापिक्सल OV64B पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है।
इस स्मार्टफोन को बेहतर प्रोटेक्शन के लिए मेटल फ्रेम के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इसमें पिछले फोन की तरह 200W फ्यूशन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। हैंडसेट के अतिरिक्त फीचर्स में USB Type-C 3.x पोर्ट और एक अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हो सकता है।
इससे पहले iQOO 12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होने की अफवाह सामने आई थी। साथ ही यह डिवाइस 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 13 OS पर काम कर सकता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।