आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो रही है।
ग्राहकों को ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड्स पर फ्लैट 3000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा।
यह हैंडसेट 5000mAh बैटरी से लैस है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 12 भारत में लॉन्च कर दिया है। आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो रही है। आइए देखते हैं पहली सेल में लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को क्या ऑफर्स मिलने वाले हैं।
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स में आया है जिनमें से 12GB + 256GB मॉडल की असली कीमत 52,999 रुपए और 16GB + 512GB वेरिएन्ट की कीमत 57,999 रुपए रखी गई है। सेल ऑफर्स के मामले में ग्राहकों को ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड्स पर फ्लैट 3000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा या फिर आप एक्सचेंज ऑफर में भी 3000 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद दोनों वर्जन्स की कीमत घटकर क्रमश: 49,999 रुपए और 54,999 रुपए हो जाएगी।
इसके अलावा iQOO या Vivo डिवाइस को एक्सचेंज पर ग्राहकों को 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा जिसके बाद नए स्मार्टफोन के 12GB और 16GB रैम वेरिएन्ट्स की प्रभावी कीमत क्रमश: 47,999 रुपए और 52,999 रुपए रह जाएगी।
iQOO 12: Specifications
आइकू का नया हैंडसेट 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरा के मामले में यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 64MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा यह 5000mAh बैटरी से लैस है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।