भारत में 60 हजार रुपये के अंदर होगी iQOO 12 की Launching! देखें डिटेल्स
iQOO 12 की कीमत इस फोन के बॉक्स के माध्यम से सामने आ रही है।
iQOO 12 के बॉक्स से जानकारी मिलती है कि फोन की कीमत 5x999 रुपये से लेकर 60 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
स्मार्टफोन को दो वैरिएन्ट में लॉन्च किया जाने वाला है। यह फोन 12GB रैम/256GB स्टॉरिज और 16GB रैम/512GB स्टॉरिज पर लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO की ओर से भारत में iQOO 12 स्मार्टफोन को 12 दिसम्बर को ही लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च डेट ज्यादा पास आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि लॉन्च के आसपास ही फोन के बहुत से स्पेक्स से पर्दा उठ चुका है। अब यह जानकारी भी सामने आ चुकी है कि iQOO 12 को किस कीमत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 12 का संभावित प्राइस
iQOO 12 सीरीज में चीन में दो स्मार्टफोन iQOO 12 और iQOO 12 Pro के तौर पर मौजूद हैं। हालांकि भारत में इस चीनी ब्रांड की ओर से मात्र स्टैन्डर्ड मॉडल को ही लाया जा रहा है। अब टिप्स्टर मुकुल शर्मा की ओर से फोन के बॉक्स की एक फोटो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। असल में इस बॉक्स से जानकारी मिल रही है कि iQOO 12 को भारत में 5×999 रुपये से 60 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
[Exclusive] Here's a snippet of the box price of the upcoming #iQOO12 for you (Rs 5X,999.00).
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 29, 2023
In all likelihood, the device will be priced around ₹53,000 to ₹55,000 in India 😍
As per my source, the MRP will be ₹56,999.
Memory variants – 12GB/256GB, 16GB/512GB
What are… pic.twitter.com/1fSkwvxh3M
यह भी पढ़ें: iQOO 12 Camera Sample बता रहे कैसे कैमरा से लैस है फोन, देखें धमाका कैमरा डिटेल्स
Tipster की मानें तो iQOO 12 स्मार्टफोन को 56999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसके अलावा इस फोन की कीमत 53000 रुपये से 55000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके अलावा, फोन को दो वैरिएन्ट में लॉन्च किया जाने वाला है, इसी कारण ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन को 56999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
चीन में क्या है iQOO 12 की कीमत
अगर आप इस कीमत को iQOO 12 के चीनी मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज से करते हैं तो यहाँ फोन को RMB 3999 यानि 45800 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि भारत में इसकी कीमत 60000 रुपये से कम हो होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Realme C67 5G इस दिन हो सकता है लॉन्च? देखें क्या होगी कीमत और अन्य डिटेल्स
इस फोन के लिए अब हमें ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा, असल में फोन को 12 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा, इसे लेकर amazon india पर एक Microsite के माध्यम से भी यह सामने आ रहा है। iQOO 12 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा यह ऐसा पहला नॉन पिक्सेल स्मार्टफोन होने वाला है, जो एंड्रॉयड 14 पर आने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile