iQOO अपने अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। iQOO 12 Series को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इस फोन की चीन और भारत की लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी की ओर से ही कर दिया गया है। iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन्स को चीन में 7 November को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इन्डै में iQOO 12 को 12 दिसम्बर को लॉन्च किया जाएगा।
भारत के लिए कहा जा रहा है कि यहाँ iQOO 12 Pro को लॉन्च नहीं किया जाने वाला है। हालांकि लॉन्च के आसपास ही इस फोन के बारे में काफी कुछ सामने आ चुका है, ऐसे में इस फोन के बारे में हम पहले से ही बहुत कुछ जानते हैं। आइए जानते है कि आखिर iQOO 12 स्मार्टफोन में भारत में क्या क्या आपको मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: 81 करोड़ भारतीय नागरिकों का आधार डेटा हुआ लीक! जांच-पड़ताल में जुटी CBI, जानें पूरा मामला
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत तो यह होने वाली है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा। इस प्रोसेसर के लॉन्च होने के साथ ही इस बात की भी घोषणा कर दी गई थी कि इसे iQOO 12 में भी देखा जा सकता है।
इसके अलावा iQOO की ओर से यह भी कहा गया है कि इसमें Q1 Gaming Chip भी होने वाली है, जो स्मार्टफोन के गेमिंग अनुभव को अलग ही मुकाम पर ले जाएगी। इस फोन को अभी हाल ही में Geekbench पर भी देखा गया है, यहाँ से पता चला है कि फोन में 16GB रैम और Android 14 OS का सपोर्ट मिलने वाला है।
अगर बैटरी की बात करें तो iQOO 12 में एक 5000mAh की बैटरी होने वाली है, इसके अलावा इस फोन को चीन की 3C लिस्टिंग में देखा जा चुका है, यहाँ से पता चलता है कि फोन में 120W तक की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: पहली सेल में Xiaomi 14 Series ने तोड़ा रिकॉर्ड! 4 घंटों में नए फोन हुए सोल्ड आउट, देखें क्या है खासियत
डिस्प्ले को देखें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले होने वाली है, जो BOE से लैस होगी। इस फोन में इसके अलावा आपको 144Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलेगी। जो आपको स्क्रीन पर एक यूनीक ही अनुभव प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO 12 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है, इसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा, इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी होने वाला है। यह कैमरा 3X Optical Zoom के साथ आने वाला है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी हो सकता है।
यह सभी स्पेक्स अभी के लिए मात्र अफवाह ही हैं। हम ऐसा भी नहीं कह सकते है कि लॉन्च के समय इस फोन में यही स्पेक्स होने वाले हैं। यह स्पेक्स मात्र कुछ लीक और रुमर्स के माध्यम से ही सामने आए हैं। इसका मतलब है कि अगर आपको इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको 7 November तक का इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Upcoming Phones November 2023: धमाकेदार नवंबर के लिए हो जाएं तैयार, धूम मचाने आ रहे ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स