iQOO 12 की बैटरी और चार्जिंग स्पीड के बारे में मिला हिंट, सपोर्ट कर सकता है 200W चार्जिंग
iQOO 12 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
इस साल के आखिर में आ सकती है iQOO 12 सीरीज
देखें iQOO 12 के बारे में अब तक मिली जानकारी
iQOO इस समय चिन के बाजार में अपने नए फोंस लाने की तैयारी कर रहा है। मई में कंपनी iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro को लॉन्च करने वाली है। iQOO Neo 8 Pro डायमेंसिटी 9200 Plus के साथ आने वाला दुनिया पहला स्मार्टफोन हो सकता है। iQOO 11S भी इसी चिपसेट के साथ तीसरी तिमाही में पेश किया जा सकता है। ब्रांड का कहना है कि अब फ्लैगशिप फोंस iQOO 12 और iQOO 12 Pro पर भी काम चल रहा है। टिप्स्टर Digital Chat Station ने स्टैन्डर्ड iQOO 12 की चार्जिंग क्षमता का खुलासा किया है।
iQOO ने iQOO 10 Pro के साथ जुलाई 2022 में 200W वायर्ड चार्जिंग को पेश किया था। इसी को iQOO 11 Pro पर भी पेश किया गया था। इन फोंस को चीन के बाहर के बाजारों में पेश नहीं किया गया है। इनके स्टैन्डर्ड वर्जन iQOO 10 और iQOO 11 120W चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
टिप्स्टर DCS का दावा है कि iQOO 12 series का स्टैन्डर्ड एडिशन फास्ट वायर्ड चार्जिंग सोल्यूशन ऑफर करेगा। टिप्स्टर ने इशारा दिया है कि डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 200W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि iQOO 12 को 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाए।
अभी iQOO 12 सीरीज के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है। iQOO 12 और 12 Pro अगली जनरेशन के फोंस होंगे। प्रो मॉडल को अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट का साथ दिया जाएगा। iQOO 12 series को इस साल के आखिर में पेश किया जा सकता है।