iQOO 12 Series इस महीने में शुरुआत में चीन में लॉन्च हुई थी जिसमें वनीला iQOO 12 और iQOO 12 Pro मॉडल्स शामिल थे। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि iQOO 12 5G भारत में 12 दिसंबर को आएगा। अब, लॉन्च से एक महीने पहले इस फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेज़न पर लाइव हो गई है। इससे इस फ्लैगशिप डिवाइस की ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि हो गई है। इस लिस्टिंग से फोन के बारे में कुछ मुख्य डिटेल्स की भी पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: भारत में Android Phones पर मंडरा रहा Hacking का बड़ा खतरा, ये Software Versions हैं लपेटे में, कैसे बचें?
अमेज़न माइक्रोसाइट से फोन के बैक पैनल का खुलासा हुआ है जिस पर BMW मोटरस्पोर्ट-प्रेरित डिजाइन दिया गया है। दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन दिए हैं। बैक पैनल के बीच में एक बड़ा स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल भी शामिल है और साथ ही बाईं तरफ एक LED फ्लैश भी दिया है।
हाथों पर बेहतर पकड़ के लिए आइकू 12 में राउन्ड किनारों के साथ एक बॉक्सी डिजाइन दिया है। माइक्रोसाइट से पुष्टि हो गई है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में यह फोन के बाकी हार्डवेयर डिटेल्स का भी खुलासा करेगी।
यह स्मार्टफोन 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकती है। यह फ्लैगशिप हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस होगा और साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड Q1 चिप लगाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OriginOS 4.0 कस्टम स्किन के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Attention! iPhone 15 Pro Max के नाम पर व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी, बॉक्स खोलते ही उड़ गए होश! जानें पूरा माजरा
आइकू के अपकमिंग स्मार्टफोन में 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें 16MP सेल्फी स्नैपर शामिल हो सकता है। साथ ही डिवाइस में 5000mAh बैटरी लगाई जा सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।