iQOO ने अपने iQOO 11 स्मार्टफोन को पिछले साल दिसम्बर महीने में लॉन्च किया था। इस फोन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित भी किया था, असल में इस फोन को दुनिया के सबसे तेज फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब सामने आ रहा है कि कंपनी अपनी iQOO 12 Series को भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसके स्पेक्स को धीरे धीरे कई टीजर आदि के माध्यम से सभी के सामने रखा है।
अब Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार सामने आ रहा है कि iQOO ने अपने iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन्स के कैमरा सैम्पल भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Series में होगा ये ताकतवर प्रोसेसर, देखें क्या क्या मिलने वाला है फोन में
अभी तक रुमर्स और अफवाहों के माध्यम से ऐसा सामने आया है कि iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन्स में एक 50MP का मेन कैमरा होने वाला है, जो OIS सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 50Mp का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी इसमें होने वाला है, जो 3X Optical Zoom से लैस होने वाला है, इसमें 100X तक की डिजिटल ज़ूम की क्षमता भी होने वाली है।
iQOO 12 Series में ऐसा माना जा रहा है कि एक 6.78-इंच की डिस्प्ले होने वाली है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी। iQOO 12 में एक 1.5K रेजोल्यूशन हो सकती है, इसमें आपको ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है।
iQOO 12 Pro मॉडल में इसके अलावा एक 2K Curved-Edge E7 AMOLED सैमसंग स्क्रीन मिल सकती है। इसमें एक अल्ट्रा-सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है।
आगामी स्मार्टफोन सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा फोन में Q1 e-sports चिपसेट भी होने वाला है, ओ गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए फोन में शामिल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नया नवेला Lava Blaze 2 5G खरीदें या घर ले जाएँ POCO M6 Pro 5G? 10000 रुपये के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, जान लें
अभी हाल ही में iQOO 12 Pro मॉडल को AnTuTu पर देखा गया गया था, यहाँ इसे 21,69,893 पॉइंट्स मिले हैं। यहाँ आपको बता देते है कि CPU Test में फोन को 4,50,560 पॉइंट्स मिले हैं, इसके अलावा अगर GPU Test की बात करें तो फोन को 8,73,661 पॉइंट्स मिले हैं। मेमोरी और UX Test में फोन को क्रमश: 513,782 और 331,890 पॉइंट्स मिले हैं।
इसके अलावा आपको बता देते है कि iQOO 12 में एक 5000mAh की बैटरी हो सकती है, इतना ही नहीं, iQOO 12 Pro में एक 5100mAh की बैटरी हो सकती है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है।