लॉन्च होते ही सभी फोंस को टक्कर देगा iQOO का यह फोन, इस दिन लेगा एंट्री

Updated on 06-Jan-2023
HIGHLIGHTS

iQOO 11 सीरीज को 10 जनवरी को किया जाएगा लॉन्च

सीरीज के तहत आएंगे दो फोंस

120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी iQOO 11 सीरीज

जल्द ही iQOO अपनी नई 11 Series को भारत में लॉन्च करने वाला है और इसके फीचर्स को लेकर भी की जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में सबसे आगे जाने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Redmi Note 12 Pro+ 5G, 200MP धांसू कैमरा के साथ भारत में लॉन्च!

10 जनवरी को लॉन्च होगी iQOO 11 सीरीज

10 जनवरी को भारत में iQOO 11 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत बाजार में दो स्मार्टफोंस iQOO 11 5G और 11 Pro 5G को उतारा जाएगा। दोनों फोंस को तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया जाने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक यह बाजार में सबसे तेज स्मार्टफोन होंगे। 

iQOO 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.78-inch की E6 AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले मिल सकती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO 11 5G को iQOO 10 5G की जगह लेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। ऐसे में यह स्मार्टफोन सुपरफास्ट स्पीड में काम करेगा। 

यह भी पढ़ें: अब इस शहर में भी उपलब्ध हुई 5G सुविधा! मिलेगा Jio True 5G और Airtel 5G Plus सपोर्ट

स्मार्टफोन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का मैक्रो सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फ्रन्ट पर 16MP का कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :