iQOO 12 के लॉन्च से पहले 13000 रुपये घटी iQOO 11 की कीमत, देखें कैसे मिलेगा ऑफर

iQOO 12 के लॉन्च से पहले 13000 रुपये घटी iQOO 11 की कीमत, देखें कैसे मिलेगा ऑफर
HIGHLIGHTS

iQOO 11 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 59999 रुपए है।

अब iQOO 11 स्मार्टफोन को 13000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

iQOO 11 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर सेल किया जाता है।

iQOO अपने आगामी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि 12 दिसम्बर को iQOO अपने iQOO 12 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी ने बेहद ही ज्यादा हाइप भी बना दिया है, असल में कंपनी की ओर से फोन की डिटेल्स को बार बार सामने रखा गया है, इसके अलावा iQOO 12 को लेकर बहुत से लीक और रुमर्स भी सामने आ चुके हैं। iQOO 12 को कंपनी के iQOO 11 के ही सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि हम जानते है कि 12 दिसम्बर 2023 को भारत में iQOO 12 को लॉन्च किया जाने वाला है, इसके पहले ही ब्रांड की ओर से iQOO 11 की कीमत को घटा दिया है। अब अगर आपकी नजर भी इस स्मार्टफोन को खरीदने पर थी तो आप इसे इस समय अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि कैसे आप डील का लाभ ले सकते हैं और फोन कितना सस्ता मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Realme GT5 Pro में होगी सबसे धमाकेदार डिस्प्ले, देखें डिटेल्स क्या कहती हैं!

iQOO 11 Discount Details


यह बात को ध्यान में रखनी होगी कि यह प्राइस कट एक स्थायी प्राइस कट नहीं है। इसका मतलब है कि कीमत में गिरावट कुछ ही समय के लिए हुई है। एक लिमिटेड समय के बाद आपको फोन फिर से इसकी असल कीमत पर मिल सकता है।

अगर आप iQOO 11 को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 59999 रुपये के स्थान पर मात्र 49999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसका मतलब है कि फोन की कीमत में 10000 रुपये की गिरावट आई है।

इसके अलावा iQOO 11 के 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को इस समय 64999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि इसकी कीमत घटकर इस समय 51999 रुपये ही रह गई है। इसका मतलब है कि फोन की कीमत में 13000 रुपये की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: नए सिम कार्ड रूल आज से हुए लागू, देखें क्या हुआ है बदलाव, नहीं मानने पर 10 लाख जुर्माना

हालांकि इस डील को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाया जा सकता है। असल में अगर आप फोन का 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल खरीदते हैं तो HDFC Bank या ICICI Bank Cards से EMI लेनदेन पर आपको 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसका साफ मतलब है कि आप फोन को लगभग 15000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं।

iQOO 11 Specifications and Feature

iQOO 11 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की LTPO4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 10bit color, HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इतना ही नहीं, फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर होने वाला है। फोन में एक 120W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh बैटरी भी होने वाली है।

iQOO 11 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 13MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें: 4 दिसंबर को आ रहा iPhone जैसे फीचर वाला Tecno का Powerful फोन, कीमत जान दंग रह जाएंगे

यहाँ आपको बता देते है कि iQOO 11 स्मार्टफोन को Exclusive तौर पर Amazon India के माध्यम से सेल किया जाता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo