iQOO 11 5G भारत में 13 जनवरी से अमेज़न और iQOO वेबसाइट पर सेल में उपलब्ध होगा।
स्मार्टफोन का 8GB + 256GB वेरिएंट भारत में Rs 55,000 से Rs 60,000 प्राइस रेंज में आएगा।
स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
iQOO अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO 11 5G भारत में 10 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। iQOO ने फोन के प्राइस रेंज, कलर ऑप्शंस और रैम डिटेल्स का खुलासा अमेज़न और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर दिया है। स्मार्टफोन भारत में 13 जनवरी से उपलब्ध होगा। डिवाइस की खासियत यह है कि यह स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है जो कि 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। iQOO 11 सीरीज के वनीला मॉडल और iQOO 11 Pro चीन में 8 दिसंबर को ही लॉन्च कर दिए गए थे।
IQOO 11 5G प्राइस रेंज और कलर ऑप्शंस
iQOO ने भारतीय खरीदारों के लिए iQOO 11 5G की कई डिटेल्स रिवील की हैं जिनमें प्राइस रेंज और कलर ऑप्शंस भी शामिल हैं। स्मार्टफोन का हाइ-एंड मॉडल जो कि 8GB + 256GB वेरिएंट मॉडल है भारत में Rs 55,000 से Rs 60,000 के प्राइस रेंज के साथ लॉन्च होगा। iQOO भारत में अल्फा और लेजेंड कलर वेरिएंट्स ऑफर करने वाला है। स्मार्टफोन 10 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है और यह अमेज़न और iQOO वेबसाइट पर सेल के लिए 13 जनवरी से उपलब्ध होगा।
IQOO 11 5G स्पेसिफिकेशंस
कंपनी द्वारा जानकारी दी गई है कि iQOO 11 5G दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा; 8GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज और स्मार्टफोन में 8GB तक रैम बढ़ाने का भी सपोर्ट मिलेगा।
कुछ समय पहले iQOO ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि कंपनी एक iQOO 11 Legend Edition भी लॉन्च करेगी जो कि एक BMW M मोटरस्पोर्ट थीम का मॉडल होगा।
iQOO 11 5G एक सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले के साथ LTPO 4.0 टेक्नोलॉजी और 2K रिजॉल्यूशन ऑफर करता है।
स्मार्टफोन एक 50MP मेन शूटर, 13MP टेलीफोटो कैमरा और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है।
iQOO 11 जो कि चीन में लॉन्च हो चुका है, इसमें आपको 5,000 mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।