iQOO 10 series को 19 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च, ऐसा दिखेगा सामान
iQOO 10 series 19 जुलाई को होगा लॉन्च
iQOO 10 series में दो फोंस होंगे शामिल
स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगी iQOO 10 series
कई सीरीज और लीक्स के बाद iQOO ने आखिरकार iQOO 10 series के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। iQOO 10 सीरीज में iQOO 10 और iQOO 10 Pro फोंस आएंगे जो 19 जुलाई 2022 को लॉन्च होंगे। iQOO 10 series फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगी और iQOO 10 Pro का फोकस फास्ट चार्जिंग पर रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh नहीं होस्ट करेंगे Bigg Boss OTT Season 2, देखें कहाँ से आ रही थी अफवाह
जैसा कि प्रमोशनल पोस्टर में देखा गया है, iQOO 10 को चीन में 19 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगी। इसके अलावा, iQOO 10 Pro का पहला लुक भी कंपनी के द्वारा टीज़ किया है। डिवाइस लेदर-लाइक टेक्स्चर बैक और रियर पैनल पर लार्ज कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा।
iQOO 10 Pro के अनुमानित स्पेक्स
डिस्प्ले की बात करें तो iQOO 10 Pro में 6.78 इंच की 2K+ AMOLED पैनल मिलेगा जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर आधारित OriginOS पर चलेगा।
यह भी पढ़ें: बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ आएंगे Samsung की Galaxy M सीरीज के नए फोन, कीमत भी होगी कम
कैमरा की बात करें तो iQOO 10 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 14.6MP टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस में 4,550mAh की बैटरी और 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।