iQOO की iQOO 10 Series को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में iQOO की ओर से दो नए फोन्स को लॉन्च किया गया है। यह फोन्स iQOO 10 और iQOO 10 Pro के तौर पर लॉन्च किए गए हैं। यह iQOO 9 Series की ही पीढ़ी के नए स्मार्टफोन्स के तौर पर आए हैं। iQOO 9 Series को पिछले साल लॉन्च किया गया था। iQOO 10 स्मार्टफोन फ्लैग्शिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ Processor के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें 200W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और अन्य के साथ आता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iQOO 10 Pro दुनिया का एकमात्र फोन है जो 200W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: ये पांच हिंदी फिल्में हैं IMDb की टॉप लिस्टिंग में शामिल, देखें नाम और रेटिंग
iQOO 10 को RMB 3,699 यानि लगभग 43,900 रुपये की कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत RMB 3,999 यानि लगभग 47,400 रुपये है। अगर आप इसका 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इसे RMB 4,299 यानि लगभग 51,000 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा इसके 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को RMB 4,699 यानि लगभग 55,700 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। iQOO 10 को आप ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
वहीं अगर iQOO 10 Pro की चर्चा की जाए तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को RMB 4,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसके अलावा इसके 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को RMB 5,499 की कीमत में खरीदा जा सकता है, साथ ही इसके लास्ट वैरिएन्ट यानि 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को RMB 5999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। iQOO 10 Pro को आप ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम में बेस्ट हैं ये बेस्ट ब्लूटूथ स्मार्टवॉच
iQOO 10 स्मार्टफोन में आपको एक 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल है। हालांकि इसके अलावा iQOO 10 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज से लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।
कैमरा आदि की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 50MP के प्राइमेरी कैमरा के साथ आता है, इसके लावा इसमें आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 12MP का IMX663 सेंसर मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 1-Month की वैलिडीटी के साथ आने वाले धांसू Jio Plan: जानें कीमत और बेनेफिट