iPhone X में A11 Bionic हेक्सा-कोर प्रोसेसर है जिसके सभी कोर्स एक साथ काम करते हैं. A11 SoC न्यूरल प्रोसेसिंग इंजन और नया फेस ID फीचर ऑफर करता है.
Apple के IPhone X स्मार्टफोन को Geekbench पर टेस्ट किया गया और टेस्ट में इस स्मार्टफोन ने अपने प्रतियोगी फ्लैगशिप स्मार्टफोंस Galaxy Note 8, Galaxy S8+ और OnePlus 5 को मात दी. iPhone X स्मार्टफोन A11 Bionic प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
मल्टी कोर टेस्ट में iPhone X को 10,069 पॉइंट्स मिले, वहीं Samsung Galaxy Note 8 को 6,784 पॉइंट्स मिले. सिंगल कोर परफॉरमेंस में iPhone X को 4,188 मिले और iPhone 7 Plus को 3,473 पॉइंट्स मिले.
Image credits: PhoneArena
iPhone X को पॉवर देने वाला हेक्सा कोर A11 Bionic चिप 10nm नोड पर बनाया गया है और कंपनी का दावा है कि यह दो परफॉरमेंस कोर पर 25 प्रतिशत से तेज़ गति देता है और पिछले A10 फ्यूजन प्रोसेसर की तुलना में चार शेष कोर से 70 प्रतिशत ज़्यादा परफॉरमेंस देता है. A11 चिपसेट में न्यूरल प्रोसेसिंग इंजन भी शामिल है जो 600 ऑपरेशंस संभाल सकता है.
Apple का iPhone X स्मार्टफोन 3 नवम्बर को भारत में आ रहा है और इसमें एज-टू-एज डिस्प्ले और फेस ID फीचर मौजूद है, जिसके ज़रिए यूज़र्स फोन को देखकर उसे अनलॉक कर सकते हैं. इस फोन में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जिसे Apple सुपर रेटिना डिस्प्ले कह रहा है. iPhone X में 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ ही इसके फ्रंट पर भी 12MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. Apple का कहना है कि A11 प्रोसेसर की बदौलत इसकी बैटरी Apple iPhone 7 से 2 घंटे ज़्यादा की बैटरी लाइफ देती है. इस स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 89,000 रहेगी और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 1.2 लाख रहेगी.