भारत में iPhone यूजर्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! कॉल ड्रॉप समेत इन दिक्कतों से परेशान, रिपोर्ट में दावा

Updated on 15-Jan-2025

iPhone यूजर्स पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. खासतौर पर भारत में iPhone के साथ कई दिक्कतें आ रही हैं. यह दिक्कत iPhone को लेटेस्ट iOS पर अपडेट करने के बाद शुरू हुई है. एक नई रिपोर्ट इसको लेकर जारी की गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्यादातर लोगों ने जो iOS 18 अपडेट इंस्टॉल किया है उसके बाद से उनके फोन में दिक्कत आ रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 अपडेट इंस्टॉल होने के बाद से कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है. इससे iPhone यूजर्स को कॉल ड्रॉप से लेकर तेजी से बैटरी खत्म होने जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस महीने LocalCircles ने एक सर्वे किया था. इस सर्वे में साफ हो गया कि यूजर्स लेटेस्ट iOS 18 अपडेट से पूरी तरह से खुश नहीं हैं.

इस वजह से उन्होंने अपने डिवाइस पर फौरन iOS 18.1 या 18.2 वर्जन इंस्टॉल किया. सर्वे में बताया गया है कि 10 में से 6 iPhone यूजर्स देश में नेटवर्क और कॉल ड्रॉप इशू पर ध्यान दे रहे हैं. इस सर्वे में 45 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया था. इतने बड़े सैंपल साइज वजह से यह सर्वे काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

60 प्रतिशत iPhone यूजर्स नहीं हैं खुश

यानी Apple iPhone के 60 प्रतिशत लोग जो iOS 18 का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे खुश नहीं हैं. कॉल ड्रॉप देश में एक बड़ी समस्या रही है. अब ऐसा लगता है कि यूजर्स को बैटरी लाइफ के साथ भी दिक्कत आ रही है. जिसकी वजह से यह दिक्कत काफी बड़ी बन जाती है. नेटवर्क में दिक्कत होने की वजह से यूजर्स WhatsApp या Signal का इस्तेमाल कॉल करने के लिए नहीं कर सकते हैं.

नेटवर्क की दिक्कत की वजह से इन ऐप से कॉल करना काफी बेहद मुश्किल हो जाता है. यूजर्स इस समस्या के लिए iOS 18 अपडेट को जिम्मेदार बता रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी इस दिक्कत को दूर करने के लिए अपडेट पर काम कर सकती है और इस दिक्कत को फिक्स कर दिया जाएगा.

अगले हफ्ते आ सकता है iOS 18.3

हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप iOS 18 बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस तरह की दिक्कतें आम हैं. जिसकी वजह से बीटा वर्जन को प्राइमरी डिवाइस पर इंस्टॉल करने की सलाह नहीं दी जाती है. कंपनी के लिए अच्छी बात है कि सर्वे में 10 में से 9 लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने आईफोन को iOS 18 वर्जन में अपग्रेड किया. अगले हफ्ते तक iOS 18.3 आने की उम्मीद की जा रही है. इस अपडेट के साथ कंपनी इन दिक्कतों को दूर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :