कल यानी 8 अप्रैल को भारतीय बाज़ार में एप्पल का नया 4-इंच वाला आईफ़ोन SE लॉन्च किया जाएगा, बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को अमेरिका में पहले ही लॉन्च कर दिया है. कल से यह भारत के लगभग 3,000 रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को अमेरिका में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था, इसे 16GB और 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा चुका है, भारत में भी यह स्मार्टफ़ोन इन्हीं स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही बता दें कि भारत में इस स्मार्टफ़ोन की शुरूआती कीमत Rs. 39,000 के आसपास हो सकती है.
आईफोन SE के फ़ीचर्स आईफोन 6S वाले हैं, लेकिन यह दिखने में कंपनी के पिछले 4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 5S जैसा ही है. इसके साथ ऐप्पल ने कुछ एक्सेसरी भी लॉन्च किए. कंपनी ने ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में लेदर केस पेश किए. इनकी कीमत Rs. 2,900 होगी. लाइटनिंग डॉक्स Rs. 3,700 में मिलेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
कंपनी का कहना है कि आईफ़ोन SE में जो प्रोसेसिंग पॉवर मौजूद है वह बिलकुल आईफ़ोन 6S जैसी ही है. इसके साथ ही बता दें कि यह आईफ़ोन SE, आईफ़ोन 5S से लगभग 2 गुना शक्तिशाली है.
इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको A9 प्रोसेसर और M9 मोशन का को-प्रोसेसर मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको 12MP का iSight (रियर) कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके अलावा आईफ़ोन SE में 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आपको मिल रहा है. इसके साथ ही यह एप्पल पे सपोर्ट के साथ एक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिल रहा है.
इसे भी देखें: भारत में एप्पल आईफोन SE 64GB मॉडल की कीमत होगी Rs. 49,000
इसे भी देखें: फोटो और विडियो के लिए HTC जल्द लाएगा नया स्मार्टफ़ोन
इसे भी देखें: अमेज़न अगले हफ्ते लॉन्च करेगी नई जेनरेशनल किंडल डिवाइस