भारत में ये फ़ोन मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. आईफोन SE के फ़ीचर्स आईफोन 6S वाले हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल ने सेन फ्रांसिसको के क्यूपर्टिनो शहर में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में अपने नए 4-इंच वाले आईफ़ोन SE को पेश किया है. कंपनी ने इस फ़ोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है, 16GB और 64GB. इसके साथ ही कंपनी के आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि आईफ़ोन SE के 16GB की कीमत लगभग Rs. 39,000 होगी.
भारत में ये फ़ोन मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. आईफोन SE के फ़ीचर्स आईफोन 6S वाले हैं, लेकिन यह दिखने में कंपनी के पिछले 4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 5S जैसा ही है. इसके साथ ऐप्पल ने कुछ एक्सेसरी भी लॉन्च किए. कंपनी ने ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में लेदर केस पेश किए. इनकी कीमत Rs. 2,900 होगी. लाइटनिंग डॉक्स Rs. 3,700 में मिलेंगे.
कंपनी का कहना है कि आईफ़ोन SE में जो प्रोसेसिंग पॉवर मौजूद है वह बिलकुल आईफ़ोन 6S जैसी ही है. इसके साथ ही बता दें कि यह आईफ़ोन SE, आईफ़ोन 5S से लगभग 2 गुना शक्तिशाली है.
इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको A9 प्रोसेसर और M9 मोशन का को-प्रोसेसर मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको 12MP का iSight (रियर) कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके अलावा आईफ़ोन SE में 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आपको मिल रहा है. इसके साथ ही यह एप्पल पे सपोर्ट के साथ एक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिल रहा है.