भारत में एप्पल आईफोन SE 64GB मॉडल की कीमत होगी Rs. 49,000
एप्पल इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, आईफोन SE का 64GB मॉडल Rs. 49,000 में मिलेगा. यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल ने अभी हाल ही में एक इवेंट में अपने नए फ़ोन आईफोन SE को पेश किया था और 8 अप्रैल को कंपनी अपने इस नए फ़ोन को भारत में भी पेश करने वाली है.
वैसे तो एप्पल ने पहले ही बता दिया था कि भारत में आईफ़ोन SE की कीमत Rs. 39,000 से शुरू होगी, लेकिन अभी तक इसके 64GB वर्जन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. हालाँकि अब आईफ़ोन SE के 64GB वर्जन की कीमत भी सामने आ गई है. दरअसल एप्पल इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, आईफोन SE का 64GB मॉडल Rs. 49,000 में मिलेगा. यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
अगर बात करें फीचर्स की तो आईफोन SE के फ़ीचर्स आईफोन 6S वाले हैं, लेकिन यह दिखने में कंपनी के पिछले 4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 5S जैसा ही है. कंपनी का कहना है कि आईफ़ोन SE में जो प्रोसेसिंग पॉवर मौजूद है वह बिलकुल आईफ़ोन 6S जैसी ही है. इसके साथ ही बता दें कि यह आईफ़ोन SE, आईफ़ोन 5S से लगभग 2 गुना शक्तिशाली है.
इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको A9 प्रोसेसर और M9 मोशन का को-प्रोसेसर मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको 12MP का iSight (रियर) कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके अलावा आईफ़ोन SE में 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आपको मिल रहा है. इसके साथ ही यह एप्पल पे सपोर्ट के साथ आता है और इसके साथ एक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.
इसे भी देखें: In Pictures: शाओमी फोंस का इतिहास
इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस