बहुत जल्द iPhone 14 जैसा डिजाइन लेकर आ रहा iPhone SE 4, मिलेंगे Action Button और Face ID जैसे ढेरों गजब फीचर

बहुत जल्द iPhone 14 जैसा डिजाइन लेकर आ रहा iPhone SE 4, मिलेंगे Action Button और Face ID जैसे ढेरों गजब फीचर
HIGHLIGHTS

iPhone SE 4 की बॉडी और डिजाइन iPhone 14 जैसा होने की उम्मीद है।

iPhone 15 series अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है।

iPhone SE 4 में एक एक्शन बटन और टाइप-C USB पोर्ट भी दिया जा सकता है।

एप्पल के आईफोन लॉन्च साइकल के अनुसार टेक जायंट द्वारा इस साल की आईफोन सीरीज अगले महीने लॉन्च करने की उम्मीद है। iPhone 15 series सितंबर में कुछ अन्य डिवाइसेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है। इनमें से एक काफी अफवाहों और लीक्स के जरिए काफी चर्चा में है जो कि iPhone SE 4 है। यह स्मार्टफोन iPhone 15 के साथ रोल आउट होने की अफवाह है। हालांकि, इसके कितने मॉडल्स आने वाले हैं यह अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स हमें पता चल चुके हैं। आइए उन्हें देखते हैं। 

iPhone SE 4 की बॉडी और डिजाइन iPhone 14 जैसा होने की उम्मीद है। एप्पल के एक एनालिस्ट Ming-Chi-Kuo ने पुष्टि की है कि iPhone SE 4 दिखने में iPhone 14 जैसा होगा और साथ ही कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन में अपने 5G बेसबैंड चिप को भी टेस्ट करेगी। 

यह भी पढ़ें: 4 गुना ज्यादा नेटवर्क स्पीड वाले Wi-Fi 7 के साथ दिलों पर राज करेगा OnePlus Ace 2 Pro, इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री

एक टिप्सटर UNknownZ21 ने भी ट्विटर पर एक जैसे डिजाइन की जानकारी दी है। उन्हें खुलासा किया कि iPhone SE 4 स्मार्टफोन iPhone 14 के बॉडी और डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। उन्होंने यह भी बताया कि iPhone SE 4 में एक एक्शन बटन और टाइप-C USB पोर्ट भी दिया जा सकता है जिन्हें हम iPhone 14 सीरीज में भी देख चुके हैं। 

Apple iPhone SE 4

इसके अलावा टिप्सटर ने इस फोन का डिस्प्ले टाइप भी लीक किया है। उन्होंने बताया कि इस  iPhone SE में OLED डिस्प्ले और फेस अनलॉक शामिल होगा जो SE मॉडल्स में पहले कभी नहीं हुआ है। 

आगे टिप्सटर द्वारा कैमरा की भी पुष्टि की गई है। iPhone SE 4 के बैक पर एक सिंगल कैमरा मिलने की संभावना है। 

Apple iPhone SE 4

यह देखने के लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा कि अगर एप्पल अपने पिछले मॉडल्स के हिस्सों को इस नए फोन में इस्तेमाल कर रहा है तो इसकी कीमत क्या रखी जाएगी। Face ID और OLED स्क्रीन्स जैसे फीचर्स की कीमत ने तीसरी जनरेशन के iPhone SE के डिजाइन और स्क्रीन टाइप को भी प्रभावित किया था और उसे LCD स्क्रीन के साथ iPhone 8 से मिलता-जुलता बनाया गया था। 

यह भी पढ़ें: जल्द से जल्द अपडेट कर लें Google Chrome! ब्रॉउजर की ये कमज़ोरियाँ पूरे डिवाइस की Security को डाल रहीं खतरे में

हालांकि, iPhone 15 series का सबसे अधिक बेसब्री से इंतज़ार  किया जा रहा है जो सितंबर में लॉन्च होने वाली है और इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo