Apple ने मार्च 2016 में iPhone SE 2 लॉन्च किया था। लॉन्च के समय डिवाइस को 16GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने इस डिवाइस को 32GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर अपग्रेड किया। iPhone SE के लॉन्च के बाद से ही रुमर्स आने लगे थे कि अब Apple इस डिवाइस के नए वर्जन पर काम कर रहा है जो मॉडर्न फीचर्स से लैस होगा। अगर रुमर्स को माना जाए तो यह डिवाइस iPhone X जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है।
https://twitter.com/VenyaGeskin1/status/987629167108902912?ref_src=twsrc%5Etfw
मोबाइल लीकर और रेंडरर Ben Geskin ने दावा किया है कि iPhone SE 2 जल्द लॉन्च होने वाला है और यह डिवाइस वायरलेस चार्जिंग और ग्लास बैक के साथ आएगा। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है, ट्वीट में यह भी बताया गया है कि यह डिवाइस काफी बड़े पैमाने पर उत्पादन में है। उम्मीद है कि कंपनी iPhone SE 2 को Apple की वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान लॉन्च किया जाए जो कि 4-8 जून के बीच होनी है।
इन स्मार्ट लाइट्स से जगमगा उठेगा आपका घर, Paytm मॉल से खरीदें कम दाम में
जब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है तब तक इन ख़बरों पर पूरी तरह यकीन भी नहीं किया जा सकता है। पिछले कुछ रुमर्स को मानें तो नया iPhone SE 2 भी 4 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा जैसा कि iPhone SE में देखने को मिला था। रुमर्स के अनुसार, iPhone SE 2 में Apple A10 फ्यूज़न प्रोसेसर और 2GB रैम मौजूद होगी और इस डिवाइस को 32GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
iPhone SE 2 में iPhone X जैसा ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन, टच आई डी फीचर और फिजिकल होम बटन मौजूद होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन को अपग्रेडेड कैमरा के साथ भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। iPhone SE 2 सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर विकल में पेश किया जा सकता है।