विश्लेषक ने iPhone SE 2 के इस साल लॉन्च होने को लेकर जताई आशंका
अफवाह है कि iPhone SE 2 2018 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा, लेकिन KGI सिक्योरिटी विश्लेषक Ming-Chi Kuo ने इस अफवाह पर संदेह व्यक्त किया है. Kuo का मानना है कि एप्पल के पास 2018 में एक और आईफोन की शुरूआत करने पर ध्यान देने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त विकास संसाधन नहीं हैं क्योंकि पाइपलाइन में पहले ही 3 नये मॉडल हैं, जिसमें दूसरे जेनरेशन का iPhone X भी शामिल है. फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट रेट में उपलब्ध ब्लूटूथ स्पीकर्स
Kuo ने कहा कि अगर फिर भी मान लिया जाये कि एप्पल iPhone SE 2 को लॉन्च करता है, तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा और ये करीब-करीब पूर्ववर्ती फोंस की तरह ही होगा. हां, ये पूर्ववर्ती फोंस के मुकाबले फास्ट प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसकी कीमत भी कम होगी.
पिछले साल मार्च में iPhone SE में सिर्फ एक ही अपडेट किया गया था कि इसकी 16GB वेरियंट में स्टोरेज कैपिसिटी को 32GB कर दिया गया और 64GB वेरियंट में 128GB कर दिया गया, बाकि सब पहले की तरह ही रहा लेकिन पिछले साल सितंबर में इसकी कीमत में कटौती कर दी गई .
वर्तमान में उपलब्ध iPhone SE काफी हद तक iPhone 5s की तरह दिखता है, जिसमें इसका 4 इंच का डिस्प्ले भी शामिल है. ये डिवाइस भी iPhone 6s और iPhone 6s Plus की तरह एप्पल के A9 चिप द्वारा संचालित है. इसमें 2GB रैम, 12 मागापिक्सल का रियर कैमरा, 3.5mm हेडफोन जैक और टच आईडी मौजूद है.