Meizu mblu 10s स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, फोन को देखने पर यह iPhone की तरह ही लगता है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें आपको एक नॉच डिस्प्ले मिल रही है, साथ ही इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। इस फोन को चीनी रीटैलर Suning और JD.com से खरीदा जा सकता है। आइए जानते है कि आखिर कैसे स्पेक्स के साथ इस फोन को लॉन्च किया गया है, साथ इसकी कीमत क्या है।
यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Meizu mblu 10s स्मार्टफोन को एक 6.52-इंच की LCD स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक HD+ रेजोल्यूशन के साथ आने वाली स्क्रीन है, जो 720×1600 पिक्सेल के साथ आती है, इसके अलावा इसका आस्पेक्ट ratio 20:9 जे साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको 60Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन में आपको एक 8MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है।
कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक 48MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का सेकन्डेरी कैमरा और एक 0.3MP का तीसरा कैमरा मिल रहा है। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि फोन को एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है, या एंड्रॉयड 11 पर। हालांकि इस फोन को Flyme 9 Lite UI पर लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) पर Flipkart देने वाला है ये खास डिस्काउंट, लॉन्च से पहले देखें
Meizu mblu 10s स्मार्टफोन में आपको Unisoc T310 प्रोसेसर मिल रहा है, इतना ही इस फोन में आपको 4GB रैम के साथ एक अन्य 6GB रैम वाला मॉडल मिल रहा है, इन दोनों ही रैम मॉडल के साथ आपको क्रमश: 64GB और 128GB स्टॉरिज मिल रही है। फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, इतना ही नहीं इस फोन में आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको USB-C पोर्ट मिल रहा है, और इसमें एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो
जैसे कि हम जानते है कि Meizu mblu 10s स्मार्टफोन को दो रैम और स्टॉरिज मॉडल्स में लॉन्च किया गया है, एक की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ 729 युआन है, इसके अलावा 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 829 युआन और 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 929 युआन पर खरीदा जा सकता है। फोन्स को Magic Night Black, Streamer Silver और Great Bay Blue कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट