एप्पल आईफ़ोन यूजर्स के लिए ये खबर काफी जरुरी है. आजकल आईफ़ोन के मैसेज ऐप में एक मैसेज घूम रहा है जो आपके इसे बुरी तरह से हमेशा के लिए “डैमेज” कर सकता है. इस बग को यूट्यूबर vincedes13 ने खोजा है. इसके अलावा इसने एक विडियो भी शेयर किया है जो इस बग के बारे में आपको जानकारी दे रहा है.
इस विडियो के अनुसार, ये मैसेज एक अटैच फाइल के साथ आ रहा है (जिसमें एक मालीसिअस कोड है) जो आपके मैसेज ऐप को पूरी तरह से डैमेज कर सकता है. इसके बाद आपके मैसेजिंग ऐप का कीबोर्ड पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा और इसे महज़ मल्टीटास्किंग विंडो के माध्यम से ही बंद किया जा सकेगा. और इसके बाद ये ऐप हर बार क्रेश होगा जब भी इसे ओपन किया जाएगा.
इस विडियो के अनुसार, इस मैसेज के फ़ोन में आने के बाद iOS भी कुछ नहीं कर पायेगा. और ये बग iOS डिवाइस को हानि पहुंचा सकता है जो iOS 9 या उससे ऊपर के वर्ज़न पर चाहते है.