Apple अपने iOS 16 developer beta update के साथ iPhone मॉडल्स में 5G सेवा उपलब्ध कर रहा है। वे यूजर्स जो डेवलपर बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं और iOS 16.2 अपडेट प्राप्त कर चुके हैं वे अब अपने iPhones में 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस अपडेट के बाद आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस अपडेट के बाद ऐसा देखा गया है कि बैटरी बड़ी तेजी से ड्रेन हो रही है। आइए जानते है कि आखिर कैसे आप इस समस्या से कैसे बच सकते हैं।
बीटा प्रोग्राम के कई सारे यूजर्स 5G कनेक्टिविटी का पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं, हालांकि, उनके फोन की बैटरी लाइफ काफी कम हो रही है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि iOS 16 सभी iPhone मॉडल्स की बैटरी काफी ड्रेन कर रहा है। 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने से iPhone की बैटरी और अधिक ड्रेन होती है, ठीक उसी तरह जैसे कि Wi-Fi की बजाए 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने से होती है।
Apple अपने iPhone यूजर्स को एक फीचर देता है जिससे वे 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने के साथ iPhone की कुछ बैटरी सेव भी कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर हर समय 5G नेटवर्क ऑफर नहीं करता। यह एक ऑटोमैटिक नेटवर्किंग ऑप्शन है जिसे ‘5G Auto’ कहा जाता है और यह सिग्नल के अनुसार 5G और 4G नेटवर्क में स्विच होता रेहता है।
यदि आपके आस पास के क्षेत्र का 5G सिग्नल कमजोर है तो, iPhone उसे अपने आप 4G नेटवर्क में स्विच कर देगा। और जब आप बेहतर 5G कवरेज क्षेत्र में होंगे तो, iPhone फिर से इसे 5G नेटवर्क में स्विच कर देगा।
5G नेटवर्क लगातार इस्तेमाल करने से iPhone की बैटरी बहुत अधिक ड्रेन होती है क्योंकि कमजोर सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी लगातार 5G नेटवर्क इस्तेमाल होता रहता है। ‘5G Auto’ फीचर इस्तेमाल करते समय हो सकता है कि हर समय 5G नेटवर्क कनेक्ट न हो पाए, क्योंकि यदि सिग्नल स्ट्रेंथ अच्छी होगी तभी 5G नेटवर्क कनेक्ट हो पाएगा और जैसे ही 5G कनेक्टिविटी कम होगी, यह अपने आप 4G नेटवर्क में स्विच हो जाएगा।
ऐसा भी हो सकता है कि आप हर समय 5G कनेक्टिविटी उपयोग न करते हों लेकिन यह फीचर इस्तेमाल करने से आपको लगातार कनेक्टिविटी मिल सकती है।
आइए जानें कि कैसे iPhone में ‘5G Auto’ फीचर को ऐक्टिवेट कर सकते हैं और बैटरी लाइफ का कुछ हिस्सा बचा सकते हैं।
कंपनी की ओर से यह जानकारी मिली है कि "जब 5G नेटवर्क ठीक तरह से काम नहीं करता तो, iPhone उसे अपने आप LTE में स्विच कर देता है।