इससे पहले स्टेनलेस स्टील वाली बॉडी का इस्तेमाल एप्पल ने iPhone 4 को बनाने के लिए किया था.
हर साल एप्पल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कुछ न कुछ खास चीज़ का इस्तेमाल करता है, जैसे कि इस बार कंपनी ने ड्यूल-कैमरा सेटअप लगाया था. अब जबकि कंपनी ने पिछले साल iPhone 7 लॉन्च कर दिया था, अब बारी है iPhone 8 की. एप्पल के फैन्स ये जरुर सोच रहे होंगे कि इस बार एप्पल कौन सा सरप्राइज देने वाली है. तो चलिए बात करते है iPhone 8 की ख़ास बातो के बारे में.
नयी रिपोर्ट के अनुसार अपने आने वाले Apple iPhone 8 में एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल नहीं करेगी, बल्कि कंपनी इस बार स्टेनलेस स्टील की बॉडी का इस्तेमाल करने वाली है. बता दें की इससे पहले एप्पल ने iPhone 4 में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया था.
iPhone 4 के बॉडी को Foxconn तथा Jabil ने बनाया था. इस बार भी iPhone 8 के बॉडी को बनाने के लिए एप्पल ने Foxconn को ही चुना है, हालांकि Foxconn के अलावा दो और कंपनियां – Pegatron तथा Wistron भी iPhone 8 के बॉडी का निर्माण करेंगी. आपको बताते चलें कि ये स्टेनलेस स्टील की बॉडी एल्युमीनियम यूनीबॉडी से 30-50 प्रतिशत तक सस्ता पड़ता है.
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.