digit zero1 awards

iPhone 8 ट्रयू टोन डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

iPhone 8 ट्रयू टोन डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए 'फुल स्पेक्ट्रल सेंसिंग' की जरूरत होती है.

दिग्गज फोन निर्माता कंपनी Apple अपने मॉडल iPhone 8 में true tone डिस्प्ले मौजूद होगा. इससे पहले यह फीचर 9.7 इंच ipad pro में एक्सक्लूसिव था. अब इस फीचर को इस साल लॉन्च हो रहे apple के तीनों हैंडसेट्स में इस्तेमाल किया जाएगा. 

बार्कलेज की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 8 सहित 2017 के तीनों iphone में true tone डिस्प्ले मौजूद होगा. iPhone 7s, iPhone 7s Plus, और iPhone 8 में true tone डिस्प्ले मौजूद होगा. 

आप को बता दें कि इस डिस्प्ले से व्हाइट बैलेंस, ब्राइटनेस, कलर कंट्रोल किए जा सकते हैं जिससे बेहतर कलर सैचुरेशन और टेक्स्ट लेजीबिलिटी मिलती है. इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए 'फुल स्पेक्ट्रल सेंसिंग' की जरूरत होती है. 

इस तकनीक का निर्माण आस्ट्रियन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर AMS द्वारा किया जाएगा. आपको बता दें Apple ने हाल ही में iPhone 7s, iPhone 7s Plus के (RED) वेरिएंट लॉन्च किए थे. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo