आईफ़ोन 8 में मौजूद हो सकती है वायरलेस चार्जिंग, नया 3D टच मोडूल
इस साल तीन नए आईफोंस लॉन्च कर सकती है.
अगर अफवाहों को सही माने तो एप्पल इस साल तीन नए आईफोंस लॉन्च कर सकती है. इनमें से एक एनिवर्सरी एडिशन होगा. इससे आईफ़ोन 8 या आईफ़ोन X का नाम दिया जायेगा और इसका डिजाईन और स्पेक्स मौजूदा आईफ़ोन से काफी अलग होंगे. साथ ही नए आईफोंस में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मौजूद होगा. यह जानकारी Ming Chi Kuo के हवाले से आई है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इस रिपोर्ट के बारे में मैकरोमोर्स ने भी जानकारी दी है. इस साल जो तीन आईफोंस पेश होंगे, वो सभी वायरलेस चार्जिंग से लैस होंगे. वैसे इस वजह से फ़ोन थोड़ा ज्यादा हीट भी होगा. साथ ही नए आईफोंस में नया 3D टच मोडूल भी मौजूद हो सकता है.
वैसे पिछले काफी समय से आईफ़ोन 8 के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. इन लीक्स के जरिये आईफ़ोन 8 के बारे में कई तरह की जानकारी भी मिली है. अभी हाला ही में एक लीक में दावा किया गया था कि, एप्पल ने अपने मैन्युफैक्चरर्स से कहा है कि उन्हें OLED पैनल और हायर रेजोल्यूशन वाले पेनल्स की जरुरत है और वह ऐसे ही पैनल निर्मित करें. ऐसी एक खबर द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित हुई है. इसके अलावा 2017 एप्पल की 10वीं वर्षगांठ भी होने वाली है इसलिए भी ये साल काफी ख़ास माना जा रहा है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये